पुपरी: पुपरी फेसबुक पेज द्वारा विगत 22 जनवरी को दसवीं के बच्चों के बीच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी में आयोजित किया गया।
![]() |
All Topper |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के सबसे युवा एसडीएम नसीन निशांत, विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस, पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार, राजबाग युवा संस्थान के मो शाकीर हुसैन, डीपीएस, पुपरी के डायरेक्टर डॉ आर.एच.उजाला, मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा 1.आदित्य कुमार (89अंक) 2.गौरी कुमारी (88अंक) 3.अनीश कुमार पटेल (83 अंक) 4.आदर्श कुमार (83अंक) 5.रितिक कुमार (82 अंक) 6.गणेश कुमार (82अंक) 7.आर्यन गुप्ता (81अंक) 8.अंजनी कुमारी (80 अंक) 9.आनंद राज (80अंक) 10.कृष्ण कुमार (80अंक) को क्रमशः लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, रेंजर साईकल, स्मार्टवॉच, ट्रॉफी एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि एसडीएम नसीन निशांत के हाथों सम्मानित किया गया साथ ही उनके अभिभावक को भी माला एवं मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे परीक्षा में शामिल लगभग 400 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर कर प्रोत्साहित किया गया।
![]() |
दीप प्रज्वलित |
इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दसवीं वर्ग में अध्ययनरत मेधावी छात्र एवं छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने लिए सम्मान प्राप्त कर सकें एवं भविष्य की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकें। यह परीक्षा पुपरी पेज के पाँचवी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रकाश मोहन मिश्र, संजय भारती, दिलशाद आलम, डीपीएस परिवार के अलावे पेज टीम से मोनू आनंद, प्रवीण गुप्ता, नेमत, आकाश, किशन, नवीन नयन, राजू, रौशन, रोहित, अभिजीत, अंजय, दीपक, एवं अन्य उपस्थित थे।
जिनके वजह यह कार्यक्रम सफल हुआ। मोनू आनंद फ्रेम में छूट गए। |
जिनको अपना रिजल्ट देखना हो तो www.resultcool.com पर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
![]() |
अतुल जी |
![]() |
बच्चों के साथ सेल्फी लेते SDM सर |
पुपरी पेज पतिभा खोज परीक्षा देने वालों के लिए फ्री पढ़ाई करने का अवसर
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
सोहाना कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में खास ऑफर
![]() |
SDM Nasin Nishant |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस उप जिला शाखा पुपरी के सचिव अतुल कुमार, राजबाग युवा संस्थान के मो. साकिर हुसैन, डीपीएस पुपरी के डायरेक्टर डॉ आर. एच. उजाला, The ढाबा Hub पुपरी के प्रकाश मोहन मिश्र, सोहाना कॉम्प्यूटर पुपरी, IDS के दिलशाद आलम, दीपक इलेक्ट्रॉनिक, विजय अग्रवाल एवं गैलरी हाउस पुपरी के संतोष राज का विशेष योग्यदान रहा।
![]() |
1st Topper |
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |