महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट..

0

सीतामढ़ी: महाशिवरात्रि पर्व -2023 के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी, सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 


विधि व्यवस्था एवं संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हर हाल में विधि व्यवस्था बनी रहे एवं कोई अप्रिय घटना न घटे। 

महाशिवरात्रि पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर अनुमंडल वार एवं थाना वार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी तरह की अफवाह, अश्लील गीतों एवं भड़काऊ नारो पर की जाएगी कठोरतम कार्रवाई।

महाशिवरात्रि  पर्व को देखते हुए जातीय एवं मजहबी उन्माद फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारा में खलल डालने वाले किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे।किसी भी तरह के भड़काऊ नारों, अश्लील गीतों एवं अफवाह फैलाने वाले तत्व पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारा कायम रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने वाले तत्वों पर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं यातायात नियंत्रण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 

नियंत्रण कक्ष

इस अवसर पर जिला मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष दिनांक 18 फरवरी के 7:00 बजे पूर्वाह्न से दिनांक 19 फरवरी के 7:00 बजे पूर्वाह्न तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में दूरभाष संख्या 06226- 250316 ,06226- 250317,06226-250318

 06226- 250320 एवं 06226- 250321पर कार्यरत रहेगा। 

पुपरी एवं बेलसंड अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष अनुमंडल दंडाधिकारी पुपरी/ बेलसंड के कार्यालय प्रकोष्ठ में उक्त अवधि के लिए कार्यरत रहेगा जिसकी दूरभाष संख्या- 062268-224289/224811 है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष ,ओपीअध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूर्णता जिम्मेदार होंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वरीय प्रभार में रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ।आकस्मिक स्वास्थ सुविधाओं की उपलब्धता की जिम्मेदारी सिविल सर्जन सीतामढ़ी को दी गई है।



PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top