साहरघाट से पुपरी जा रही बस चोरौत में पलटने से दर्जनों यात्री घायल..

0

चोरौत: साहरघाट से पुपरी से जा कन्हैया रथ नामक बस रविवार को दोपहर 2:30 बजे के करीब चोरौत के के मुसहरी टोल के पास पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार बस टायर फटने के वजह से दुर्घटना हुई। 

फ़ोटो: आशीष रंजन प्रणव


बस में लगभग 40-50 यात्री सवार थे। जिसमें लगभग एक दर्जन से ऊपर यात्री घायल हो गए। फिलहाल कोई भी अनहोनी की खबर नहीं हैं। सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित बताया जा रहा हैं।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि सुनील राउत, आशीष रंजन, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल संतोष कुमार एव् स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत सभी घायलों को एम्बुलेंस से भेजकर PHC में भर्ती कराया गया।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top