पुपरी: बाबा श्री नागेश्वरनाथ मंदिर शिवलिंग सेवा न्यास समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी श्री नवीन कुमार के अध्यक्षता में बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर के पुननिर्माण को लेकर भव्य मंदिर निर्माण हेतु बुद्धजीवी, व्यवसायी एवं आम लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में कई लोगों ने अपनी सुझाव एवं बात रखी।
बैठक में श्री बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर को भव्य बनाने में नगर वासियों सहित सभी आमजनों से बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की गईं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पुपरी पेज भी आप लोगों आग्रह करता है। आप सब के प्रयास से ही भव्य मंदिर निर्माण संभव हैं। जो लोग ऑनलाइन सहयोग करना चाहते है उनके लिए मंदिर निर्माण समिति की ओर से बहुत जल्द ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया जाएगा। सारी अपडेट आपको पुपरी पेज के माध्यम से मिलता रहेगा।
सबसे बड़ी बात फ़ोटो में जो भवन देख रहें है जिसमें बैठक का आयोजन किया जा रहा है उसके ऊपर के भवन निर्माण का काम एक बाबा के भक्त श्री महेश प्रसाद जी अपने निजी खर्च से करने का जिम्मा लिए हैं। ऐसे बाबा के भक्त को पुपरी वासियों की ओर से शुभकामाएं हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |