Rajya Sabha Recruitment 2022: राज्‍य सभा में एग्‍जीक्‍यूटिव और अस‍िस्‍टेंट पदों पर रिक्‍त‍ियां, जानें कैसे होगा चयन

0

Government Jobs 2022: राज्‍य सभा ने विज्ञापन जारी कर विभ‍िन्‍न पदों पद रिक्‍त‍ियां जारी की हैं. सरकारी नौकरी (Govt jobs) की तलाश कर रहे उम्‍मीदवार इनके तहत (Rajya Sabha Recruitment 2022) आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्‍त कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्‍यता, चयन प्रक्र‍ि‍या आदि के बारे में यहां जानें.



Government Jobs 2022: राज्‍य सभा ने विज्ञापन जारी कर विभ‍िन्‍न पदों, जैसे कि लेजिस्‍लेटिव, कमिटी, एग्‍जीक्‍यूटिव, असिस्‍टेंट आदि पदों पर रिक्‍त‍ियां जारी की हैं. सरकारी नौकरी (Govt jobs) की तलाश कर रहे 12वीं पास, ग्रेजुएट् और पोस्‍ट ग्रेजुएट्स उम्‍मीदवार इनके तहत (Rajya Sabha Recruitment 2022) आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्‍त कर सकते हैं. पदों से संबंधित योग्‍यता, चयन प्रक्र‍ि‍या आदि के बारे में यहां जानें. इससे पहले उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 मई 2022 है. इसलिये इससे पहले आवेदन करें. 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

 

 उम्‍मीदवार यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक https://rajyasabha.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और पदों से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. 

ऑनलाइन अप्लाई के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

 

पदों से संबंधित विवरण :

पद के नाम : लेजिस्‍लेटिव, कमि‍टी, एग्‍जीक्‍यूटिव, अस‍िस्‍टेंट
पदों की कुल संख्‍या: 110
जॉब श्रेणी : केंद्र सरकार की नौकरी (Center Govt Jobs)
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू: 19 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 2 मई 2022
आवेदन प्रक्र‍िया: ऑफलाइन
जॉब लोकेशन : दिल्‍ली
आधिकारिक वेबसाइट : https://rajyasabha.nic.in/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top