Indian Army NCC Special Entry 2022: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 52वें कोर्स के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए यह कोर्स है. बता दें कि अक्टूबर 2022 में भारतीय सेना का 52वां एनसीसी कोर्स शुरू हुआ था. बता दें कि इस स्पेशल एंट्री प्रक्रिया के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सिलेक्शन होने के बाद कैडेट्स के रूप में उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. ट्रेनिंग पास करने के बाद ही ऑफिसर की रैंक उम्मीदवारों को दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू- 15 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 13 अप्रैल 2022
आवेदन शुरू- 15 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 13 अप्रैल 2022
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर अपीयरिंग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार कम से कम तीन साल एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में सेवा दिया होना चाहिए. साथ ही सी सर्टिफिकेड में कम से कम ग्रेड बी होना चाहिए. वहीं आवेदनकर्ता की आयु 19-25 वर्ष होनी चाहिए.
ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करें
प्रवीण ऑनलाइन सर्विस सेंटर ,बुधनद चौक पुपरी - 9304651260
ऑफिसियल सुचना :-
Best casinos 2021 - JDKHub
जवाब देंहटाएंWhich 순천 출장안마 slots 충주 출장안마 can I play with 통영 출장마사지 my mobile devices? — When I was young, my parents started playing the games 강릉 출장샵 online at home. That allowed me to 충주 출장마사지 play