पति ने छोड़ा साथ तो परिवार और बच्चों के लिए खुद ई-रिक्शा चलाने लगी महिला, लोग बोले हौसले को सलाम

1
Pinki Devi Inspirational Story : शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें लड़का और लड़की एक साथ मिलकर पूरी जिंदगी साथ बिताने का फैसला करते हैं। ऐसे में अगर दोनों में से कोई एक व्यक्ति अपने पार्टनर का साथ छोड़ देता है, तो दूसरे की जिंदगी बिल्कुल भी सामान्य नहीं रहती है और उसके ऊपर पारिवारिक व आर्थिक जिम्मेदारी का बोझ बढ़ जाता है।


बिहार (Bihar) में रहने वाली 30 वर्षीय पिंकी देवी (Pinki Devi) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिनका पति उन्हें छोड़कर अचानक कहीं लापता हो गया। ऐसे में पिंकी देवी के कंधों पर बच्चों व सास सुसर के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई, जिसे पूरा करने के लिए पिंकी सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने का काम करती हैं।

भारतीय नारी किसी मामले में कमजोर नहीं होती है, फिर चाहे उसका पति उसे बीच सफर में अकेला छोड़कर कहीं गायब ही क्यों न हो जाए। बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में रहने वाले पिंकी देवी (Pinki Devi) की शादी अमरजीत शर्मा नामक शख्स से हुई थी, जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। 


अमरजीत शर्मा छोटी मोटी नौकरी करके अपनी पत्नी और माता-पिता का खर्च उठाता था, जबकि शादी के बाद पिंकी और अमरजीत के 4 बच्चे हो गए। ऐसे में परिवार बढ़ने पर अमरजीत के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई, जिसे पूरा करने के लिए उसने दोस्तों व रिश्तेदारों से पैसे उधार लेना शुरू कर दिया था।

बीतते समय के साथ अमरजीत के सिर पर उधार बढ़ता चला गया, जिसे लौटने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में अमरजीत एक दिन अचानक घर से भाग गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा, जिसकी वजह से परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी पिंकी देवी के कंधों पर आ गई थी।

वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

पिंकी देवी 8वीं कक्षा तक पढ़ी है, लिहाजा वह कोई ऑफिस वाली नौकरी नहीं कर सकती थी। ऐसे में पिंकी ने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश और घर का खर्च चलाने के लिए ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया, जिसे उन्हें हर दिन 800 रुपए तक की कमाई हो जाती है। 

पिंकी देवी (Pinki Devi) इन पैसों का इस्तेमाल अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए करती हैं, जबकि घर का राशन, सास ससुर की दवाई और अन्य प्रकार के घर को पूरा करने के बाद जो पैसे बच जाते हैं पिंकी उनकी मदद से अपने पति द्वारा लिए गए उधार को चुका रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें
To Top