उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नियमित शाखा को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बतलाया, उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित के लिए किए जाने वाले कार्य ईश्वरीय कार्य है, भारत को हमने माता का स्थान दिया है और मां के सामने भगवान भी नतमस्तक होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
जिस प्रकार ईश्वर हमारी सभी आवश्यकताओं के लिए सोंचते हैं और कर्म के अनुसार हमें लाभ पहूंचाते हैं उसी प्रकार हमें अपने राष्ट्र के लिए सोचना चाहिए ताकि हम ईश्वर के कुछ काम आ सकें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यपद्धति ही ऐसी है जिसमें ऊंच नीच, बड़े छोटे, जाती पंथ का भेद समाप्त हो जाती है, एक घंटे के साधारण सा दिखने वाले कार्यक्रम में व्यक्ति के अंदर संस्कार और आत्मबल का जो विकास संघ के शाखाओं में होता है वह कहीं और नहीं मिल सकता है।
नियमित संघ की शाखा आने वाले स्वयंसेवक कहीं भी रहे अपने शालीनता और व्यवहार से पहचाना जा सकता है। आपदा के स्थिति में संघ सबसे आगे रहकर पीड़ितों के लिये जाति पंथ धर्म देखे बिना समान रूप से सहयोग के लिए समाज में सबसे विश्वसनीय संस्था के रूप में जाना जाता है। संघ किसी का विरोध किए बगैर सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
वर्तमान समय में युवाओं का राजनीति के प्रति रूझान अधिक होना व शाखाओं में तरूण संख्या बल कम होना चिंता का विषय है। अनुशासित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र के सम्मान को आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा। संघ व्यक्ति व चरित्र निर्माण की पाठशाला है। इससे राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति का साधन समझने वाले कभी देश व राष्ट्र के लिए सार्थक नहीं हो सकते। स्वयंसेवकों को निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित की चिंता करनी चाहिए।
बाल स्वयंसेवक हरे कृष्ण कुमार द्वारा संख्या लेने व प्रार्थना के बाद पंक्तिबद्ध बैठ कर सभी ने प्रसाद के रूप में खीर ग्रहण किया।
कार्यक्रम में जिला संघचालक डॉ ओम प्रकाश, जिला कार्यवाह हृषिकेश कुमार चौधरी, जिला शारीरिक प्रमुख दिवाकर जायसवाल, डॉ मृत्युंजय कुमार, अंजनी कुमार, अजय मिश्र, इंद्र कुमार, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक मोनू, दिवस झा, नीलमणि ठाकुर, रवि वर्मा, प्रवीण प्रियदर्शी, मदन मिश्र, गणेश कुमार, राकेश कुमार चुन्नु, गौरव कुणाल, ब्रजमोहन चौधरी, नवीन कुमार, शानू, चन्दन कुमार, पंकज कुमार, राजा रौनियार, अनिल कुमार, किशन कांस्यकार, आर्यन कुमार, दीपक कुमार, मिठ्ठू कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार, मानव, बबलू, राजा, पंकज, सुमन, कोमल समेत सैंकड़ों स्वयंसेवक व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |