जाले (दरभंगा): प्रखंड के जालेश्वरीस्थान में आयोजित 63वें दुर्गा पूजा महोत्सव की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा गुरुवार की देर रात 31 घंटे तक चली। इस विसर्जन यात्रा में गुरुवार को इलाके के लगभग दस हजार महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जालेश्वरीस्थान से यह विसर्जन यात्रा पांच अक्टूबर की शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई थी। जालेश्वरीस्थान से प्रतिमा विसर्जन स्थल जाले सुखाई पोखर तक की दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर की है। इस दूरी को तय करने में विसर्जन यात्रा को 31 घंटे का समय लगा।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
सुखाई पोखर में 7 अक्टूबर रात्रि 12:05 बजे प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। इस वर्ष की विसर्जन यात्रा ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया। वर्ष 2019 में विसर्जन यात्रा अठाइस घंटे तक चली थी। विसर्जन यात्रा में लगभग तीन हजार महिलाओं का समूह झिझिया नृत्य प्रस्तुत करती रहीं।
वीडियो देखिये :
लगभग अठारह घंटे तक विसर्जन यात्रा की बागडोर झिझिया नृत्य समूह वाली महिला श्रद्धालुओं के हाथों में रही । यही वजह है कि न तो दुर्गा पूजा आयोजन समिति के लोग और न ही प्रशासनिक स्तर पर लंबे समय तक विसर्जन यात्रा को कम करने की हिमाकत की जा सकी ।
इस विसर्जन यात्रा को सफल बनाने में मुस्लिम समाज की भी अच्छी-खासी सहभागिता रही। चारो ओर गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिख रही थी।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रतन कुमार मेहता बताते हैं कि पहले टायर गाड़ी से विसर्जन यात्रा चलती थी, जो रात के बारह से दो बजे तक संपन्न हो जाया करती थी। लेकिन, पिछले तीन दशकों से वाहनों से प्रतिमा विसर्जन की यात्रा शुरु होने और बड़ी संख्या में इलाके की महिला श्रद्धालुओं की ओर से झिझिया नृत्य का प्रदर्शन किए जाने से अत्यधिक समय लगता चला आ रहा है।
दुर्गापूजा समिति के सचिव देव नारायण महथा उर्फ देबू मेहता कहते हैं कि पूजा समिति की ओर से एकादशी की अहले सुबह तक प्रतिमाओं का विसर्जन कर लेने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ग्रामीण महिलाओं की मान्यता है कि दशमी से शुरू माता की विसर्जन यात्रा एकादशी के उत्तरार्द्ध में खत्म करने से माता अधिक प्रसन्न होती हैं।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |