जिले में आज दूसरे दिन शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा सम्पन्न, डीएम-एसपी ने पुपरी के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

0

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर दोनों ही पालियों में परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी एसडीओ, एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर लगतार जायजा लेते रहे। सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी  निगरानी की जाती रही। 

उड़नदस्ता दल लगातार सक्रिय रहा। शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर प्रतिनियुक्त किए गए सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल और सुपर जोनल, उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। 


जिला साइबर टीम एवं जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम भी सक्रिय रही। सोशल मीडिया पर  भ्रामक, झूठी एवं अफवाह फैलाने वाले खबरो पर कड़ी नजर रखते हुए उनके विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।


जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने गीता भवन मध्य विद्यालय, मुरादपुर मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों से बात कर फीड बैक लिया। 


जिलाधिकारी ने दोनों केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा को लेकर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top