आगलगी में नानी और नाती की दर्दनाक मौत..

1
नानपुर: बीती देर रात्रि सोए हुए हालत में अचानक घर में आग लगने से नानी और नाती की मौत हो गयी। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के चटगौरा गाँव की है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया। 


मिली जानकारी के मुताबिक़ चटगौरा गाँव निवासी चुमन राम के परिवार के लोग अपने फुस के मकान में गहरी निंद्रा में सोए थे कि अचानक आग लग गयी।इस घटना में चुमन राम की बुज़ुर्ग पत्नी राम परी देवी एवँ उसका नाती कार्तिक कुमार बुरी तरह से झुलस कर राख में तब्दील हो गए।लोगों जब तक जागते तब तक घर में चारों तरफ से आग लग चुका था।घर में बांधा हुआ भैंस बकरियाँ भी जल कर राख में तब्दील हो गए।


इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँव मे मातम छाया हुआ हैं। पँचायत मुखिया राजमंगल रॉय, पूर्व मुखिया पुष्पा देवी सहित अन्य समाजसेवियों ने स्थानीय प्रशाशन से उचित मुआवजे की मांग किया है। घटना स्थल पर नानपुर सी ओ आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया एवँ परिजनों को भरोसा दिलाया कि जितना सम्भव हो सकेगा इस परिवार की सरकार के स्तर से मदद दिलवाया जाएगा।


Input:Urdu News Bihar/fb
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें
To Top