नानपुर: बीती देर रात्रि सोए हुए हालत में अचानक घर में आग लगने से नानी और नाती की मौत हो गयी। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के चटगौरा गाँव की है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ चटगौरा गाँव निवासी चुमन राम के परिवार के लोग अपने फुस के मकान में गहरी निंद्रा में सोए थे कि अचानक आग लग गयी।इस घटना में चुमन राम की बुज़ुर्ग पत्नी राम परी देवी एवँ उसका नाती कार्तिक कुमार बुरी तरह से झुलस कर राख में तब्दील हो गए।लोगों जब तक जागते तब तक घर में चारों तरफ से आग लग चुका था।घर में बांधा हुआ भैंस बकरियाँ भी जल कर राख में तब्दील हो गए।
ये भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट से मैगजीन और कारतूस के साथ संदिग्ध यात्री गिरफ्तार, पास से कई फर्जी आईकार्ड जब्त
इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँव मे मातम छाया हुआ हैं। पँचायत मुखिया राजमंगल रॉय, पूर्व मुखिया पुष्पा देवी सहित अन्य समाजसेवियों ने स्थानीय प्रशाशन से उचित मुआवजे की मांग किया है। घटना स्थल पर नानपुर सी ओ आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया एवँ परिजनों को भरोसा दिलाया कि जितना सम्भव हो सकेगा इस परिवार की सरकार के स्तर से मदद दिलवाया जाएगा।
Input:Urdu News Bihar/fb
this is perfectly tru story , happened in my area..
जवाब देंहटाएं