पुपरी: रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती पर बररी बेहटा के ऐतिहासिक खेल मैदान में बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें राजबाग पुपरी और बररी बेहटा के टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राजबाग पुपरी की टीम ने बररी बेहटा के टीम को हराकर कप पर कब्जा कर लिया।
इस मैच के सफ़ल आयोजन के लिए निशांत कुमार, आशुतोष मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, गोलू, उमंग, विक्की दुबे , संजय चौधरी , प्रिंस आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मौके पर इंद्र कुमार , रॉकी वर्मा , दिवश झा , लक्की , आर्यन, गौरव , अनुराग , आदित्य , पूर्व सरपंच अनिल जी, राजीब चौधरी, गिरीश चौधरी, अंजनी चौधरी, कामेश चौधरी, मुन्नु मिश्रा, गुडू मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस सफल आयोजन में आशीष रंजन प्रवण का योगदान सराहनीय रहा।