डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन...

0

सीतामढ़ी: मंगलवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। 

बैठक में आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग रेवेन्यू कलेक्शन से संबंधित विस्तृत विवरण एवं कार्य योजना उपलब्ध कराएं तथा सरकार के द्वारा विभाग वार रेभन्यु कलेक्शन का जो वार्षिक और मासिक लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा के क्रम में विभागीय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वार्षिक लक्ष्य 284 करोड़ के विरुद्ध अभी तक 23% राजस्व की वसूली की गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया गया कि राजस्व वसूली में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाए।


जिला निबंधन के समीक्षा के क्रम में अवर निबंधन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष राजस्व वसूली का लक्ष्य 166 से बढ़ाकर 205 कर दिया गया है जिसके विरूद्ध अभी तक 96 करोड़ 36 लाख रुपए की राजस्व की वसूली की गई है।कहा कि आने वाले दिनों में इसे और गति दी जाएगी और निर्धारित समय तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।


खनन विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 30 करोड़  लक्ष्य के विरुद्ध इस वित्तीय वर्ष में सात करोड़ तीस लाख रूपए की  वसूली की गई जिसमें 1 करोड चार लाख की वसूली सिर्फ जुर्माना से किया गया है। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जिलाधिकारी द्वारा विभाग के राजस्व प्राप्ति की धीमी गति को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया है कि छापामारी की संख्या बढ़ाई जाए। अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। सड़कों पर यत्र तत्र अवैध रूप से गिराए गए बालू एवं गिट्टी की जांच करते हुए नियमानुकूल कारवाई करना सुनिश्चित करें। वही विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कुल लक्ष्य का 75% कलेक्शन किया गया है जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा। 


जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाएं साथ ही विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में नगर निगम की भी समीक्षा की गई वार्षिक लक्ष्य 5 करोड़ 3लाख बताया गया इस जिसके विरूद्ध 73 लाख रुपए की वसूली की गई है जो की कम है। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि अपने आंतरिक संसाधनों को बढ़ाने और राजस्व वसूली में तेजी लाएं। निगम के बड़े बकायेदारों  की सूची को प्रदर्शित किया जाए। छूटे हुए का होल्डिंग अपडेट कराया जाए।


माप तौल पदाधिकारी के उनके लचर प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा फटकार लगाई गई साथ ही निर्देश दिया गया कि माप तौल विभाग के द्वारा दैनिक प्रगति प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग ,कृषि विभाग ,मत्स्य विभाग राष्ट्रीय बचत इत्यादि की भी समीक्षा की गई एवं राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।


ऑनलाइन म्यूटेशन के समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता राजस्व के द्वारा जानकारी दी गई कि ऑनलाइन म्यूटेशन के कुल 437062 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध 84.87 प्रतिशत आवेदनों का डिस्पोजल किया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन अंचलों के द्वारा  प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 10 दिनों में ऑनलाइन म्यूटेशन संबंधित आवेदनों का निष्पादन का प्रतिशत कम से कम 95 हो । 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

परिमार्जन की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि कुल प्राप्त आवेदन 69034 के विरुद्ध 53694 आवेदनों का डिस्पोजल किया गया जिसमें सबसे  बैरगनियाके द्वारा 99.5%डिस्पोजल कर बेहतर प्रदर्शन किया गया। करके नहीं आता है जहां  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जो भूमि उपलब्ध कराई जानी है उस दिशा तेजी से कार्य  करना सुनिश्चित करें। 


बैठक में इसके अतिरिक्त अतिक्रमण ,सरजमीनी सेवाएं ,अभियान बसेरा, लोक भूमि अतिक्रमण और न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।


बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, डीसीएलआर सदर कुमार धनंजय, डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी इति चतुर्वेदी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखंडों से अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top