स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह परेड पूर्वाभ्यास का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण..

0

सीतामढ़ी: डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। महिला पुलिस की चयनित टीम के द्वारा राष्ट्रगान का गायन होगा, जिसका भी पूर्वाभ्यास किया गया। 


जिलाधिकारी ने संबधित विभाग के अभियंताओं को वर्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों का भी निर्देश दिया। वही एसपी हरकिशोर राय ने भी परेड में भाग लेने वाले प्लाटून को संबोधित करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है। कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली जाने वाली झाँकियों का प्रदर्शन को सीमित करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, ग्रामीण, विकास आदि की झांकी ही निकाली जाएगी।  

समारोह परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क ‌का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग कायम रखने को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। पूर्वाभ्यास परेड में एसएसबी के जवान, सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए। बच्चों से संबंधित एन0सी0सी0 एवं स्कॉउट को परेड शामिल नहीं किया गया है। 

Advertisment

अगर आप सरकारी आँगनबाड़ी  या प्लेस्कूल में नौकरी करना चाहते है तो आपको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करना अनिवार्य है | अगर आप सबसे कम फी में करना चाहते है तो निचे दिए गए 9534449226 पर संपर्क कीजिये |

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा। समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जबाबदेही दी गई है।  

समारोह के पूर्व एवम बाद में पूरे मुख्य स्थल का सेनेटाइजेशन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। महादलित टोलों में भी पूर्व की भांती पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोलो के बुजुर्ग  झंडोतोलन करेंगे। जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ  कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश किया गया है। 

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी  सदर राकेश कुमार, डीपीआरओ सोनी कुमारी, सिविल सर्जन सीतामढ़ी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260,  पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top