✅ रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल को मिला " निःस्वार्थ सेवा राष्ट्रीय सम्मान "
✅ हिमाचल प्रदेश में आयोजित समारोह में बढ़ाया सीतामढ़ी जिले का मान
पुपरी: सेवाभाव से किया गया कार्य किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को महत्वपूर्ण बना देता हैं। खासकर जब जब सेवा निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा हो तब बात ही कुछ और होता हैं। इस तथ्य का प्रमाण हैं इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी पुपरी के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार। सीतामढ़ी जिला समेत सूबे बिहार में रक्तदान के क्षेत्र में जनजागरूकता का अलख जगाने वाले अतुल को देश के कई प्रान्तों में बेहतर सामाजिक कार्य को लेकर सम्मानित किया जा रहा हैं।
![]() |
सम्मानित होते अतुल कुमार |
इसी कड़ी में शहीदी दिवस के अवसर पर गत 23 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा शहर अवस्थित नगर परिषद मैदान में सामाजिक संस्था हिमालयन सेवियर्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष व ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मुनीष शर्मा, चर्चित कारगिल योद्धा नायक दीपचंद एवं जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की उपस्थिति में रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार को सम्मान पत्र, शहीदी दिवस प्रतीक चिन्ह एवं हिमाचली टोपी प्रदान कर निःस्वार्थ सेवा राष्ट्रीय सम्मान "से सम्मानित किया गया।
अतुल कुमार को यह सम्मान सामाजिक सरोकार से जुड़ी इनकी निरंतर जारी क्रियाकलापों, पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा तथा रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को ले कर प्रदान किया गया है।
अतुल कुमार बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं तथा रक्तदाता समूह, पुपरी के संस्थापक के साथ - साथ अनुमंडल क्षेत्र में खेलकूद के विकास हेतु विगत 35 वर्षों से राजबाग युवा संस्थान का भी संचालन कर रहे हैं।
अतुल कुमार ने यह सम्मान अपने समस्त सहयोगियों तथा रक्तदानियों को समर्पित किया है, जिनसे प्राप्त निःस्वार्थ सहयोग की बदौलत ही हर कठिन से कठिन परिस्थिति में भी सेवा कार्य अथवा रक्तदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो पाता है।
उन्होंने इस सम्मान के लिये हिमालयन सेवियर्स ब्लड डोनेशन सोसाइटी कांगड़ा के अध्यक्ष हरीश कुमार हैप्पी एवं उनकी पूरी टीम के प्रति भी आभार जताया है। इस सम्मान समारोह में पड़ोसी देश नेपाल समेत भारत के सभी राज्यों के एक सौ से अधिक सामाजिक संस्था एवं सामाजिक योद्धाओं को भी उनके उत्कृष्ट क्रियाकलापों के लिये सम्मानित किया गया।
पुपरी पेज परिवार की ओर से अतुल जी को बहुत-बहुत बधाई ❤️ 🌺🌻🙏