कारखानों और फैक्ट्रियों की छतों पर आपने गोल पहिए जैसी घूमती हुई चीज देखी होगी। इसे देखने के बाद आपके दिमाग में आया होगा कि ये क्या चीज है और छत पर क्यों घूमती रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बारे में...
कारखानों और फैक्ट्रियों की छतों पर लगे गोल घूमने वाले पहिए जैसी चीज को विंड टरबाइन वेंटिलेटर कहा जाता है। इसे फैक्ट्री की छतों पर इसलिए लगाया जाता है ताकि वहां पर मशीनों से निकलने वाली गर्म हवा को आसानी से बाहर निकाला जा सके और फैक्ट्री के अंदर का तापमान ज्यादा न होने पाए।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
विंड टरबाइन के माध्यम से गर्म हवा को बाहर निकाला जाता है और जब गर्म हवा बाहर निकलती है तो खिड़कियों और दरवाजों से ताजा हवा अंदर आती है। इस टरबाइन में पंखे लगे होते हैं जो उल्टी दिशा में घूमते हैं। चूंकि गर्म हवा हल्की होती है और वो ऊपर की तरफ उठती है इसलिए इन टरबाइनों की मदद से वो आसानी से बाहर निकल जाती है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
इन टरबाइनों के आकार अलग-अलग होते हैं। यही वजह है कि फैक्ट्री और कारखानों की छतों पर ये गोल-गोल घूमने वाले पहिए जैसी चीज लगी होती है। इसे विंडो वेंटिलेटर भी कहते हैं।
yes this is correct RVWEB is best software company in ranchi
जवाब देंहटाएं