भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने बाजपट्टी के लाल "हरिदास", माता-पिता ने लगाया वर्दी पर स्टार..

0

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड के भलनी मदन वार्ड 5 निवासी एलआईसी अभिकर्ता बृजमोहन साह व फूलकुमारी देवी के पुत्र हरिदास कुमार भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है। हरिदास अपना ट्रेनिंग विशाखापतनम में पूरा करने के बाद सब लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान देंगे। 

फ़ोटो साभार:रतनेश कुमार

हरिदास ने बताया कि केरल में इंडियन नोवेल एकेडमी में पीपिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें उनके माता-पिता को भी बुलाया गया। माता-पिता को उनके वर्दी पर स्टार लगाने का मौका दिया गया। ऐन वक्त पर पिता ने जब बेटे को सलामी दी तो उनके आंख से आंसू छलक गए। पिता बृजमोहन ने कहा कि ईश्वर हर बाप को इस तरह का बेटा दें। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 Click Here

हरिदास बताते हैं कि मुझे साल में दो बार लंबी छुट्‌टी मिलती थी। विंटर अवकाश व समर अवकाश में 28-28 दिनों की छुट्‌टी मिलती थी। इस छुट्‌टी का उपयोग कोचिंग में किया करता था। स्कूल व ट्रेनिंग में जो भी समय मिलता था मैं सेल्फ स्टडी किया करता था। स्कूल के शिक्षकों का काफी सहयोग भी मिलता रहा। यहीं कारण है कि आज सफल हुआ।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 Click Here

सैनिक स्कूल में चयन होने के साथ बनाया लक्ष्य

हरिदास बताते हैं कि प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल डुमरा से हुआ। साल 2011 में सैनिक स्कूल सुजानपुर हिमाचल प्रदेश में नामांकन को लेकर चयनित हुए। माता पिता को नामांकन के लिए राजी कराया। तभी एनडीए में सफलता प्राप्त करना ही लक्ष्य बनाया। साल 2018 में इंटरमीडिएट का परीक्षा के फाॅर्म भरा था। उसी समय एनडीए के लिए फाॅर्म भरा। दोनों को रिजल्ट साथ साथ मिला। दोनों में सफलता मिली। साल 2018-21 में मुझे तीन साल की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। मैं ट्रेनिंग के साथ साथ जेएनयू से बीटेक भी करने लगा। साल 2021 में एक साल की ट्रेनिंग के लिए केरल भेजा गया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top