कौन है संचिता बसु? जिसका बिहार ही नहीं देश भर में चर्चा हैं, संचित बसु जीवनी..

0

बिहार की बेटी संचिता बसु इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है। वह अपने अभिनय के बदौलत देश में नाम कमा रही है। जब उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह रास्ता हिरोइन तक पहुंच जाएगा। आज बिहार की बेटी संचिता बसु आज साउथ इंडिया फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी है। 2 सिंतबर को संचिता की पहली फिल्म रिलीज हो गई है।

Sanchita Basu (File Pic)

बता दें कि यह फिल्म दक्षिण भारत के साथ ही विदेशों में भी रिलीज हुई है। संचिता बासू आम लोगों के बीच में पॉपुलर तब हो गई जब टिकटॉक पर वीडियो बनाने लगी थी। इस दौरान उन्होंने कई ऐप पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड किया जिसके बाद काफी लोकप्रियता भी मिली। इन दिनों वह Sanchita Basu इंस्टाग्राम पर वीडियो बना कर डाल रही हैं।

फ़िल्म देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

बताया जा रहा है कि Sanchita Basu ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था। अपनी बेटी की इस प्रतिभा के बारे में जब उनके माता पिता को पता चला तो उन्होंने संचिता को प्रमोट किया और आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिली।


आपको बता दें कि जब भारत में टिककॉक बैन हुआ था उस समय तक संचिता के टिकटॉक वाले प्रोफाइल पर 3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे थे। यह यह ऐप बंद हुआ तो संचिता ने इंस्टा पर अपना ध्यान केंद्रित किया साथ ही इन्होंने स्नैक एप पर भी अपना वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया। संचिता अपनी डांस की ही बदौलत जी म्यूजिक की वीडियो "फिर से उड़ना" में नजर आयी। यह वह समय था जब फिल्म जगत में संचिता को एक पहचान मिलनी शुरू हुई थी।

वीडियो देखिये:

 

 संचिता बसु की जीवन। (Life of Sanchita Basu)

संचिता का जन्म बिहार के भागलपुर में 2003 में हुआ था संगीता का परिवार भागलपुर शहर में रहता है और संगीता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है। साउथ अभिनेत्री संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम विणा देवी है।

फ़िल्म देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के महादेवमंठ  सितुआहा पंचायत से निकली संचिता बासु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय कर दिया है।


संचिता लगातार 4 वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद उनका यह सुखद परिणाम आखिर सामने आ ही गया। भागलपुर से निकलकर टिक टॉक में पहचान के बाद संघर्ष करते हुए आखिर आज साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्हें सफलता आखिर मिल ही गया।


कौन है संचिता बसु? (kaun hai Sanchita Basu?)

इंटरनेट पर प्रसिद्ध संचिता का बासु टिक-टोक  स्टार रही है। उन्होंने स्नेक ऐप पर एक्टिंग एवं डांसिंग  वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती है।

अपने खूबसूरत अदाएं और कला उन्होंने ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है।  संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था।

फ़िल्म देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

संचिता बसु वर्तमान में एक फिल्म अभिनेत्री बन चुकी है जो कि अपनी पहली फिल्म जिसका नाम "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" (First Day First Show) है। जिसके लिए उनको आजकल सोशल साइट पर बार-बार खोज जा रहा है।


संचिता बसु की फ़िल्म का नाम क्या है?

संचिता बासु अपनी पहली फिल्म साउथ इंडस्ट्री की तरफ से "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" लेकर आई है। जिसमें वह लीड रोल में हीरोइन की भूमिका निभाते हुए नजर आएगी। उनकी यह फिल्म 2 सितंबर 2022 को रिलीज हुई है इन्होंने अपने पॉलीफिल्म की पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

फ़िल्म देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

संचिता बसु का फ़िल्म कब रिलीज हुआ है?

2 सितंबर 2022 को

संचिता बसु के फ़िल्म का नाम क्या है?

फर्स्ट डे फर्स्ट शो (First Day First Show)


संचिता बसु का परिवार (Family of Sanhita Basu)

संचिता का जन्म बिहार के भागलपुर में में हुआ था। संचिता का परिवार भागलपुर शहर में रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई पूरी कर रही है। साउथ अभिनेत्री संचिता की परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं। पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीणा देवी है।


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top