जिस लड़के को गूगल ने 65 करोड़ रुपया दिया है उसका नाम अमन है, दरअसल गूगल ने अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत अमन को 2021 के टॉप 5 रिसर्चर में से चुना है और उन्हें 65 करोड़ रुपये का ईनाम दिया है।
इंदौर के रहने वाले अमन पाण्डेय पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और साथ ही एक टेक्निकल एक्सपर्ट भी है। अमन को गूगल 65 करोड़ रुपया इसलिए दे रहा है की अमन ने गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड में 232 कमियाँ निकाली है, जिसे गूगल ने गलती स्वीकार कर, अमन को 65 करोड़ की राशी इनाम के रूप में देने वाला हैं।
अमन साल 2019 से ही गूगल में बग ढूढने का काम कर रहा है, अमन ने अभी तक 280 से ज्यादा valid बग ढूढ़ चुके है। अमन bugsmirror कंपनी के फाउंडर और सीईओ भी ये कंपनी साइबर सिक्यूरिटी के का सेवा अन्य कंपनी को देती हैं। अमन सैमसंग और एप्पल जैसे कंपनी में भी बग्स ढूढ़ चुके हैं।