Pupri: डी.पी.एस.पुपरी (निकट बुधनाद चौक) में शनिवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का नवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह डी.पी.एस.पुपरी के प्रांगण में डा.आर.एच.उजाला की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
निदेशक द्वारा बच्चों के नर्सरी क्लास से लेकर दसवीं तक एक अच्छा स्टूडेंट्स बनाने में माता-पिता एवं शिक्षकों की कितनी मेहनत है उसपर संबोधन किया गया साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दिए।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
डी पी एस पुपरी के परंपरा के अनुसार प्रत्येक वर्ष कक्षा दस के बच्चों में उनके संपूर्ण प्रतिभा के आधार पर मिस्टर डी पी एस पुपरी एवं मिस डी पी एस पुपरी का चयन कर उनको पट्टा एवं ताज पहनाया जाता है। इस क्रम में गंगटी निवासी जिकरुल्लाह खान को मिस्टर डी पी एस का खिताब मिला वहीं बाथ असली निवासी निशा कुमारी को मिस डी पी एस का खिताब मिला। दोनों को मुख्य अतिथि डॉ. कलीम अख्तर एवं निदेशक महोदय ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। सभी दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स को पाग एवं फूलों की माला देकर भी सम्मानित किया गया।
इसी शुभ अवसर पर समाज में गरीब अभिभावकों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश से 28 फरवरी 2023 तक आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, यतीम, एवं असहाय लोगों के लिए फ्री नामांकन शुल्क की अवधि को बढ़ा दिया गया। इस सामाजिक कार्य के लिए निदेशक महोदय की सराहना की गई।
विदाई समारोह में पूरा प्रांगण बच्चों एवं अभिभावकों से भरा रहा। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |