BSEB 12th Exam 2023: इंटर परीक्षा के पहले दिन कुल 68 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, सबसे ज्यादा सीतामढ़ी और समस्तीपुर में इक्स्पेल्ड

0

BSEB 12th Exam 2023 : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन आज कुल 68 छात्र-छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिलावार निष्कासित छात्रों की सूची तैयार की है। जिसमें सबसे अधिक सीतामढ़ी और समस्तीपुर में 9-9 छात्रों को कदाचार में लिप्त पाते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। 


वही सीवान में 8, भागलपुर-नालंदा-नवादा में 6-6, मधेपुरा-सारण में 5-5, भोजपुर में 4, बेगूसराय में 3, अरवल-2 और पटना-वैशाली-सहरसा-गोपालगंज में 1-1 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है।

वहीं सीतामढ़ी जिलाधिकारी, मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा –2023 के सफल संचालन हेतु कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न को लेकर कमला गर्ल हाई स्कूल डूमरा, मुरादपुर मध्य विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण। जिलाधिकारी महोदय ने परीक्षा के विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा संपन्न कराने हेतु मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं इंटर परीक्षा के पहले दिन नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों के हंगामे के कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। किसान कॉलेज में लेट से पहुंची छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद कॉलेज के गेट को फांदकर प्रवेश किया। कांलेज के गेट को फांद रही छात्राओं का वीडियो भी सामने आया है। इस पूरे मामले में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सुबह 9:20 तक ही परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश करना था। लेकिन कुछ छात्र काफी लेट से पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

इस बात से छात्र और उनके अभिभावक गुस्सा हो गये और हंगामा करने लगे। पुलिस की सक्रियता के कारण सभी जगह हो रहे हंगामे को शांत कर लिया गया। पहले दिन शांति पूर्वक तरीके से परीक्षा कराया गया। बता दें कि हंगामा केएसटी कॉलेज के गेट के पास से शुरू हुआ जहां सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलने से छात्र नाराज थे और एडमिट कार्ड हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: पुपरी पेज प्रतिभा खोज परीक्षा" का Answer Key जारी..

सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच और छात्रों को समझाने की कोशिश की। फिर किसान कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलने के कारण छात्रों ने गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया और कुछ छात्राएं गेट को फांदकर पार करने लगी। जिसे वहां मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम ने रोका। जिसके बाद परीक्षार्थी कॉलेज गेट के पास ही बैठ गई और यातायात को बाधित कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से सभी छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। जिसके बाद छात्र जिला समाहरणालय पहुंच गए और यहां भी जमकर हंगामा करने लगे। यहां भी पुलिस की टीम पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया।


Input: First Bihar

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top