BSEB 12th Exam: 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला पा कर परीक्षा केंद्र में लड़का हुआ बेहोश, पहुंचा अस्पताल

0

BSEB 12th Exam 2023: बिहार में बुधवार से इन्टर की परीक्षा शुरू हुई। सभी परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित थे, कुछ काफी नर्वस भी थे। मगर, बिहारशरीफ के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि किसी और कारण से नर्वस था और उसकी घबराहट इतनी बढ़ गई कि वो बेहोश हो गया। उस छात्र के घबराहट का कारण जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।


दरअसल, छात्र जिस परीक्षाकेंद्र पर परीक्षा देने गया था, वहां सिर्फ और सिर्फ लड़कियां थी। करीब 500 लड़कियां वहां परीक्षा दे रही थी, उन सभी लड़कियों के बीच छात्र एकलौता लड़का था। जिससे लड़का घबरा गया और इसी घबराहट में वो बेहोश हो गया।

ये भी पढ़े: BSEB 12th Exam 2023: इंटर परीक्षा के पहले दिन कुल 68 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, सबसे ज्यादा सीतामढ़ी और समस्तीपुर में इक्स्पेल्ड

यह पूरा वाक्या बिहारशरीफ के ब्रिलियन्ट स्कूल का है। जहां अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर का परीक्षा का केंद्र पड़ा था। मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर गया तो देखा कि उसकी केंद्र पर सिर्फ छात्राएं हैं। करीब 500 छात्राओं के बीच अकेला खुद को पाकर परेशान होने लगा और अचानक उसकी तबीयत बिगडने लगी और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में छात्र को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Source link

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top