निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 185 मरीज चिन्हित, सभी का होगा निःशुल्क ऑपरेशन..

0

पुपरी: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा:पुपरी द्वारा 08 जनवरी 2023 (रविवार) को जालान मंदिर पुपरी में नेत्रजाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, पुपरी, श्री नवीन कुमार और नवनिर्वाचित सभापति श्री ब्रजेश जालान द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित उपसभापति श्री जयप्रकाश जी, डा0 श्रीपति झा और डा0 रितेश जालान जी मौजूद थे। शिविर में डॉ नवीन, श्री महेश गुप्ता जी, कार्यपालक पदाधिकारी, जनाब अतिउर रहमान, श्री अतुल कुमार मौजूद रहे।


शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 185 मरीजो को चिन्हित किया गया। शिविर में स्थानीय शाखा अध्यक्ष श्याम बिहारी केजरीवाल, महामंत्री मानस जालान, संयोजक निखिल चौधरी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार बागला और गोविंद जालान, अजय टिबरेवाल,अमर बाज़ोरिया, पंकज बाज़ोरिया, संजीत केडिया, अजय मित्तल, ब्रजेश बुबना, मोहित केजरीवाल, विकास चौधरी, संतोष जालान,रमेश केडिया, मनोज केजरीवाल, सुशील केजरीवाल, अनिल सराफ, मोहित केजरीवाल, मुकुंद जालान, गोविंद टिबरेवाल, सिद्धार्थ शर्मा, हर्ष बाज़ोरिया आदि सदस्य उपस्थिति रहे।

चयनित रोगीयो को 11 जनवरी (बुधवार) को निजी बस द्वारा सारण के मस्तिचक स्थित अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन हेतु निःशुल्क भेजा जाएगा। विदित हैं की मरीजों को सभी सुविधाएं पूर्णत निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

News: Sunil Sagar | Pupri Nagrik Manch


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top