पुपरी पेज प्रतिभा खोज परीक्षा 2023, जानिए डिटेल में..

0

पुपरी पेज प्रतिभा खोज परीक्षा 2023

पुपरी पेज की पाँचवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में "पुपरी फेसबुक पेज" द्वारा प्रतिभा खोज सम्मान परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य है कि पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के दसवीं वर्ग में अध्ययनरत मेधावी छात्र एवं छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने लिए सम्मान प्राप्त कर सकें एवं भविष्य की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकें। 


इस परीक्षा के मुख्य उद्देश्य

🔹 बिहार मैट्रिक परीक्षा से पूर्व परीक्षा लेकर बच्चों के आत्मविश्वास (कॉन्फिडेंस) को बढ़ाना

🔹 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयार करना

🔹गाँव-देहात तक शिक्षा के प्रति बच्चों एवं अभिभावकों में रुचि बढ़ाना एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना

🔹 खासकर बेटियों को कम पढ़ाया जाता है उस में बढ़ोत्तरी एवं अभिभावकों को जागरूक करना

🔹 बिहार मैट्रिक परीक्षा में आने वाली सामान्य कठिनाईयों को दूर करना

🔹 अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक करना

इस परीक्षा में कौन ले सकते हैं भाग?

इस वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा के शामिल हो सकते हैं।


फॉर्म भरने की तिथि 

03 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक 

फॉर्म भरने का माध्यम

ऑफलाइन

परीक्षा लेने का माध्यम

ऑफलाइन

रेजिस्ट्रेशन शुल्क

मात्र:- 30 रुपया


फॉर्म प्राप्त करने का पता

1. प्रवीण ऑनलाइन सर्विस सेंटर बुधनढ़ चौक, रामनगर बेदौल, सुरसंड रोड.... संपर्क : 93046 51260 

2. स्टार स्टूडियो, नागेश्वर स्थान रोड पुपरी, मछली मार्केट जाने वाले रोड के बाएँ साइड में.. (G. Bhai- 8051223633 )

3. ख़ुशनूदी ऑनलाइन सेन्टर, पुपरीअनुमंडल ऑफीस के ठीक सामने । ( सम्पर्क +91 99341 70876 नेमत खान)

4. जय माता दी मोबाइल बलहा मधुसूदन (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नजदीक ) संपर्क- +91 77660 32385 (कैलाश जी)

अन्य जगह के लिए संपर्क करें- 93046 51260 

⚫️ अगर आप स्कूल/कोचिंग संचालक हैं तो आप अपने सभी विद्यार्थियों के लिए एक साथ फॉर्म ले जा सकते हैं।

⚫️ अन्य शिक्षा प्रेमी/समाजसेवी/जनप्रतिनिधि भी गाँव/मोहल्ले में विद्यार्थियों के लिए भी फॉर्म ले जा सकते हैं।

⚫️ आप अधिक से अधिक बच्चों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें   ।

फॉर्म भरने में किसी भी तरह की असुविधा होने पर पुपरी पेज को कॉल, WHATSAPP मैसेज कीजिये– 93046 51260 


🔵 फॉर्म जहां से प्राप्त होगा वही जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद आपको एडमिट कार्ड वही से प्राप्त हक जाएगा ।


परीक्षा केंद्र का नाम/जगह

1. DPS Pupri

2. Marwari M/S Pupri

परीक्षा की तिथि

22 जनवरी 2023 (रविवार)

परीक्षा की अवधि 

2 घन्टे (11 बजे 01 बजे)


पुरस्कार सह सम्मान समारोह की तिथि तथा स्थान

आपको कॉल, मैसेज या हमारे सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।


परीक्षा का सिलेबस तथा पैटर्न

1. परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी ।

2. इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इसमें NCERT दसवीं कक्षा के सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, हिन्दी, गणित, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय के प्रश्न होंगे। (सामाजिक विज्ञान 25 अंक, विज्ञान 25 अंक, गणित 25 अंक, हिंदी 10  अंक, जनरल नॉलेज 10 एवं अंग्रेजी 05 अंक)

3. प्रश्न पत्र की भाषा सिर्फ हिन्दी होगी।

4. प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमें से एक ही विकल्प सही है अर्थात उत्तर देने के लिए केवल एक ही विकल्प का चयन कर के OMR शीट में भरना है। एक से अधिक विकल्प को भरने पर उस प्रश्न का उत्तर मान्य नहीं होगा।

5. OMR SHEET भरने के लिए नीला/काला बॉल पेन का प्रयोग करें। पेंसिल या GEL पेन का उपयोग वर्जित है। 

नोट:- OMR शीट पर व्हाइटनर या ब्लेड का प्रयोग बिल्कुल न करें।

महत्वपूर्ण निर्देश:-

टॉप 05 में समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या यदि पाँच से अधिक होगी तो वैसी स्थिति में उन परीक्षार्थियों की अलग से एक विशेष परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद पुनः टॉप 05 की सूची तैयार की जाएगी जिसे मुख्य अतिथि द्वारा क्रमशः पुरस्कृत किया जाएगा।

पुरस्कार 

1. प्रथम पुरस्कार – लैपटॉप + आई लव पुपरी टीशर्ट 

2. द्वितीय पुरस्कार – स्मार्टफ़ोन  + आई लव पुपरी टीशर्ट

3. तृतीय पुरस्कार – साइकिल + आई लव पुपरी टीशर्ट

4. चतुर्थ पुरस्कार – स्मार्ट वाच 

5. पंचम पुरस्कार – ट्रॉफी

1-100 रैंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।


🔵 पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि SDM पुपरी, श्री नवीन कुमार होंगे। साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 


अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

🔴 परीक्षा के दिन पुपरी पेज द्वारा मिला एडमिट कार्ड, बिहार बोर्ड/CBSE बोर्ड के रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।


🔴 परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाईल एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः वर्जित है।


🔴 परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का चिट पुर्जा ले जाना वर्जित है। पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्काषित किया जाएगा।

नोट:-  यह परीक्षा आपके भविष्य के लिए है। अत: इसे गंभीरता से लें।


परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

+91 7909072469 (प्रकाश मोहन मिश्रा)

+91 9304651260 (प्रवीण गुप्ता)

+91 8789035286 (नवीन नयन)


पुपरी पेज सभी बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं। उम्मीद है कि आप सभी इसे पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के बच्चों तक जरूर पहुंचाएंगे।



PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top