पुपरी: हर साल की भांति इस साल भी मकर सक्रांति के अवसर पर पुपरी प्रखंड अंतर्गत बुढ़नद चौक के लक्ष्मी राइस मील ग्राउंड में विवाहित बनाम अविवाहित के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया।
जहाँ विवाहित टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अविवाहित टीम ने 20 ओवर में 185 रन का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी विवाहित टीम मात्र 123 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह विवाहित टीम 62 रन के बड़े रन अंतर से हार गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोनू आनंद को दिया गया। जिसने बल्लेबाजी में 41 रन बनाये और गेंदबाजी में 4 विकेट लिया। वहीं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार सोनू आनंद को मिला। जिसने 3 विकेट लिये और 26 रन बनाए। युवा ऑलराउंडर राहुल ने सभी को प्रभावित किया। जिसने बल्लेबाजी में 19 रन और गेंदबाजी में 3 महत्त्वपूर्ण विकेट लिया।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |