पुपरी पेज की पाँचवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में "पुपरी फेसबुक पेज" द्वारा 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को प्रतिभा खोज सम्मान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र एवं आस-पास के करीब 400 छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
शांतिपूर्ण परीक्षा हेतु छात्र/छात्रा के लिए दो अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया था-
1. DPS Pupri
2.Marwari M/S Pupri
उक्त केंद्र का Sub Inspector PN Singh एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने निरीक्षण किए।
कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने पुपरी टीम का सराहना करते हुए कहा कि जो मेधावी बच्चे है उनके लिए पुपरी पेज द्वारा बेहतर मंच प्रदान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि यह इनके टीम का पहला प्रयास है लेकिन हम आशा करते है कि यह केवल 10वीं स्तर तक ही न रहें, आगे चलकर 12वीं स्तर एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन करवाएं। अगर इनकी टीम आगे बढ़ते है तो हमारी अनुमंडल प्रशासन की ओर से जिस स्तर से मदद की जरूरत होगी हमलोग करेंगे। उन्होंने क्वेश्चन लेवल की बहुत ही सराहना किए।
इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि दसवीं वर्ग में अध्ययनरत मेधावी छात्र एवं छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने लिए सम्मान प्राप्त कर सकें एवं भविष्य की तैयारी में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकें।
इस परीक्षा के रिजल्ट बिहार मैट्रिक परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। रिजल्ट के बाद भव्य भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, साथ ही अन्य सभी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
पुरस्कार
1. प्रथम पुरस्कार – लैपटॉप + आई लव पुपरी टीशर्ट
2. द्वितीय पुरस्कार – स्मार्टफ़ोन + आई लव पुपरी टीशर्ट
3. तृतीय पुरस्कार – साइकिल + आई लव पुपरी टीशर्ट
4. चतुर्थ पुरस्कार – स्मार्ट वाच
5. पंचम पुरस्कार – ट्रॉफी
1-100 रैंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
🔵 पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि SDM पुपरी, श्री नवीन कुमार होंगे। साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सभी अपडेट के लिए पुपरी फेसबुक पेज से जुड़े रहिये। पेज को फॉलो नहीं किये है तो फेसबुक पर फॉलो कर लीजिए।
वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
आप लोगों से विन्रम अनुरोध
जैसा कि आप सभी को पता है कि हमलोगों ने परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से करवा लिए। अब समय है और पुरस्कार और सम्मान समारोह की । जो कि किसी अकेले की बस की बात नहीं हैं।
इसलिए आप लोग हमें सहयोग कीजिएं। ताकि हमलोगों ने जिस बदलाव की राह पर चले है उसे निरंतर जारी रहें। जो संभव हो सके उतना ही हमें सहयोग कीजिएं। सभी लोग मिलकर सहयोग करेंगे तो गांव समाज मे एक पॉजिटिव संदेश जाएगा।
नीचे QR कोड और UPI id दिया गया। QR scan कर हमें सहयोग भेज सकते हैं।
 |
UPI id : pupriofficial@ybl |
पुपरी पेज प्रतिभागियों को स्पॉन्सर के रूप में या अन्य किसी भी रूप में सहयोग देना चाहते है तो हमें मैसेज या कॉल कर सकते हैं। जो कि नीचे संपर्क नंबर दिया गया हैं।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 या 8789035286 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |
क्लिक करके whatsapp मेसेज करें - wa.me/+919304651260