Womens Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपना परचम लहरा दिया है। शनिवार (15 अक्टूबर) को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (INDWvsSLW) के बीच खेला गया। जिसमे टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट करारी शिकस्त दी।
श्रीलंका को हराने के बाद, भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार यह खिताब जीता है। एशिया कप के 8 सीजन में से अगर एक को छोड़ दें तो, भारतीय टीम ने 7 मैच जीते हैं। यह अपने आप में ही एक ऐतिहासिक बात है।
हाइलाइट्स देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
महिला एशिया कप 2022 बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। टीम श्रीलंका ने तो 9 ही रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यह दोनों ही रनआउट हुए थे।
गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को जबरदस्त शिकस्त दी। बाकी कसर स्पिनरस राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने पूरी कर दिया। इन दोनों ने 2-2 विकेट लिए।
हाइलाइट्स देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मैच की सबसे महत्वपूर्ण पारी मंधाना और हरमन की थी। जिसमे मंधाना ने 25 बॉल पर 51 रन बनाए। वहीं हरमन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए। इसी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 71 रन बनाते हुए श्रीलंकाई टीम के खिलाफ यह मैच जीत लिया।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |