Dipawali, Chhath Parv Special Train : छठ पर आज से चलेंगी 46 जोड़ी ट्रेनें..

0

Chhath Parv Special Train: छठ पूजा को लेकर 17 अक्टूबर से नवंबर के मध्य तक 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अमृतसर, जम्मूतवी, अहमदाबाद, देहरादून, पुरी व अंबाला आदि शहरों से मुजफ्फरपुर समेत बिहार के प्रमुख स्टेशनों के बीच 462 फेरे लगाएंगी।

अधिक यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में डेढ़ दर्जन जनसाधारण ट्रेनों को शामिल किया है। इसमें 31 ट्रेनें सिर्फ एक फेरा लगाएंगी। आनंद विहार, दिल्ली, अमृतसर, हावड़ा व रानी कमलापति (भोपाल) आदि देश के बड़े स्टेशनों से एक फेरे के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

टिकट ऑफर के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

यात्रियों की मांग, नई रेललाइन के निर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होने से रेलवे पहली बार एक साथ छठ को लेकर 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं। 25 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, सहरसा व बरौनी आदि स्टेशनों के बीच चलेंगी।


● सबसे अधिक 25 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी दिल्ली व उत्तर बिहार के बीच


● अक्टूबर से लेकर नवंबर मध्य तक विशेष ट्रेनें लगाएंगी 462 फेरे

टिकट ऑफर के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

मुजफ्फरपुर व उत्तर बिहार से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें


● 01676 आनंद विहार से सोमवार व गुरुवार को 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक


● 01676 आनंद विहार के लिए मंगलवार व शुक्रवार 16 अक्टूबर से 11 नवंबर तक


● 01043 एलटीटी मुंबई से रविवार व गुरुवार को 20 से 30 अक्टूबर तक


● 01044 एलटीटी मुंबई के लिए सोमवार व शुक्रवार 21 से 31 अक्टूबर तक


● 04680 अमृतसर से 27 व 28 अक्टूबर को कटिहार के लिए


● 04679 कटिहार से अमृतसर के लिए 23 व 28 अक्टूबर को

टिकट ऑफर के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

Input: Hindustan


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top