अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
गिरफ्तार युवती खादिजा नूर पाकिस्तान के फैसलाबाद स्थित मदीना टाउन सिटी की रहने वाली है। उसके साथ एक अन्य युवक पकड़ा गया जिसका नाम जीवन कुमार साह है और वह नेपाल के सिरहा जिले का रहने वाला है। इसी के साथ एक अन्य व्यक्ति जिस से फोन पर बात हो रही थी उसे पांच से ही गिरफ्तार किया गया। तीसरा व्यक्ति सैयद महमूद हैदराबाद (भारत) का रहने वाला है।
Advertisment
अगर आप सरकारी आँगनबाड़ी या प्लेस्कूल में नौकरी करना चाहते है तो आपको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करना अनिवार्य है | अगर आप सबसे कम फी में करना चाहते है तो निचे दिए गए 9534449226 पर संपर्क कीजिये |
पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक खादिजा के पास से भारत में प्रवेश करने संबंधित कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं पाया गया। महिला के पास से महिला सौंदर्य सामग्री के अलावा दो मोबाइल फोन, शैक्षणिक दस्तावेज वगैरह बरामद किया गया। इस संबंध में सुरसंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर हैदराबाद (भारत) के रहने वाले सैयद महमूद से प्यार करती है। अपने प्रेमी से मिलने के लिए वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही थी। इस काम में नेपाल का नागरिक जीवन कुमार साह उसे सहयोग कर रहा था। सैयद महमूद उसे अपने साथ हैदराबाद ले जाने सीतामढ़ी बॉर्डर पर आया था।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |
क्लिक करके whatsapp मेसेज करें - wa.me/+919304651260
Source: Sitamarhi Live