प्रत्येक वर्ष "अवसर ट्रस्ट" के द्वारा पूरे देश भर के दसवीं स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे पूरे देश साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी छात्र-छात्रा इस कठिन परीक्षा में शामिल होते है। इस परीक्षा में मात्र दो प्रतिशत छात्र-छात्रा ही सफल हो पाते है। जो बच्चे इस कठिन परीक्षा को पास करते है उन्हें "अवसर ट्रस्ट" (फाउंडेशन) द्वारा उन्हें मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ट्रस्ट लेती है।
इस परीक्षा में सीतामढ़ी के नानपुर निवासी राकेश श्रीवास्तव के पुत्री दृष्टि श्रीवास्तव ने इस कठिन परीक्षा में उत्तर बिहार में रैंक 01 लाकर सीतामढ़ी जिला के साथ-साथ नानपुर का भी नाम रौशन कर दिया।
दृष्टि श्रीवास्तव प्रेसवार्ता में बतलाया की वे वर्तमान में अपने ही गाँव मे स्थित स्टडी कैंपस में पढ़ाई कर रही है। वे आगे चलकर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है। । इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता तथा स्टडी कैंपस के संचालक बादल राज को दिया है।