शादी के बाद सीतामढ़ी (पुपरी) की बहूँ अनिता सुरभि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के रूप में चयनित होकर मिशाल कायम की...

0

SSC CGL 2019 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 (SSC CGL 2019) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन राउंड में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने एसएससी सीजीएल 2019 की फाइनल कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है।

आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार परीक्षा के माध्यम से 8428 पदों के लिए कुल 7700 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अलग-अलग कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है।



इसी परीक्षा में सीतामढ़ी (पुपरी) की बहूँ अनिता सुरभि को ऑल इंडिया रैंक 501(AIR 501) मिला हैं। इस परीक्षा को पास कर के अनिता सुरभि केंद्रीय सचिवालय सेवा, दिल्ली में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के रूप में चयनित हुई हैं।

रिजल्ट देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


अनिता के इस सफलता से उनके परिवार, ससुराल और गाँव वाले काफी खुश है। अनिता की यह सफलता सिर्फ उनकी ही सफलता नहीं है बल्कि इस सफलता से आसपास के बेटियों में एक नया हौसला और जुनून आया है।आप-पास के लड़कियों का कहना हैं कि जब अनिता जैसे शादीशुदा लकड़ी यह कठिन परीक्षा पास कर सकती है तो मैं क्यों नहीं कर सकती।

अनिता की यह उपलब्धि समाज में एक सकरात्मक बदलाव लाएगी। यह आस-पास के लड़कियों के लिए एक प्रेरणाश्रोत हैं।

Family

अनिता सुरभि बचपन से ही काफी मेधावी छात्रा रहीं हैं।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय दरभंगा एवं उच्च शिक्षा पटना वीमेन कॉलेज से हुई हैं। दरभंगा जिला के अहियारी कमतौल गाँव के रहने वाली अनीता के पिताजी मनोज ठाकुर एक किसान है और माँ बिभा देवी एक गृहणी हैं। अनिता कहती है की उनके जीवन में यहाँ तक पहुँचाने में उनके दादाजी स्वर्गीय मदन मोहन ठाकुर जी का काफी योगदान रहा है। इस उपलब्धि के लिए अपने दादाजी का विशेष धन्यवाद देती हैं।

 अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here



अनिता की शादी 30 अप्रैल 2021 को पुपरी अनुमंडल अंतर्गत चोरौत प्रखंड के भंटावारी पंचायत के सपहा गाँव के विजय चौधरी के पुत्र श्रवण चौधरी से हुई है। श्रवण की भी प्रारम्भिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय दरभंगा से ही हुआ हैं। अनिता और श्रवण दोनों क्लासमेट थे। जो कि अब जीवनसाथी बन गए हैं। श्रवण भी सॉफ्टवेर इंजीनीयर हैं।

Result Page



आप इस लिंक पर क्लिक करके अनीता सुरभी को फेसबुक पर फॉलो कर सकते है - 

https://www.facebook.com/anita.surbhi.1806  - ANITA SURBHI FACEBOOK PROFILE
https://www.facebook.com/12shravan/ - SHRAVAN FACEBOOK PROFILE


पुपरी पेज अनिता सुरभि को इस सफलता के लिए बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना करता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top