अब नहीं दिखेगा पटना के ग्रेजुएट चाय वाली का स्टॉल, रो-रोकर सीएम से मांग रहीं मदद,जानिए वजह..

0

पटना: बिहार के पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai Wali Priyanka Gupta) का बोरिंग रोड स्थित चाय स्टॉल पर गुरुवार को पटना नगर निगम ने बुलडोजर की कार्रवाई की. 

नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में गुरुवार को ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल को जब्त कर लिया. निगम प्रशासन के इस कार्रवाई पर ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी.

ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉप पर निगम की कार्रवाई:

अतिक्रमन हटाने की कार्रवाई में शामिल नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी इस स्टॉल को यहां से हटाया गया था, लेकिन दोबारा से अतिक्रमण करते हुए उसी जगह पर यह स्टॉल लगा दिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. वहीं, ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता का कहना है कि जब उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से दुकान खोला और चाय बेचना शुरू किया तो कई बड़े अधिकारियों ने दुकान पर आकर चाय पी और सपोर्ट करने का वादा किया. इसके बावजूद नगर निगम के लोगों ने उन पर यह कार्रवाई की है.

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

निगम प्रशासन ने चलाया बुलडोजर: 

चायवाली ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि इस दुकान जैसा एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराया जाए. अपने स्टॉल को बुलडोजर से ले जाते हुए देखते हुए प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि वो अपनी मेहनत से कमाकर यह स्टॉल लगाया था, जिसे निगम का बुलडोजर उठा ले गई. चायवाली ने कहा कि सरकार उसे कोई एक जगह दे, जहां वह अपना स्टॉल लगाकर दुकान चला सके.

ये भी पढ़े: Indian Railway: क्या एक साल के बच्चों का ट्रेन में लगेगा टिकट? जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई..

अपनी मांग को लेकर प्रियंका गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है.''मैं 6 लोगों को रोजगार दे रही हूं. ऐसे करेंगे तो हम क्या करेंगे. मेरा फेम हो रहा है. बिजनेश का ग्रोथ नहीं हो रहा है. पटना नगर निगम ने मुझे नोटिस नहीं दिया था. मेरे दुकान पर नगर निगम के डेप्यूटी कमिश्नर सर बहुत बार आ चुके हैं. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया था कि बेटा यहां से तुम्हारा कार्ट कोई नहीं हटाएगा. ऐसे में उनको आश्वासन नहीं देना चाहिए था. मैं बात करने की कोशिश की हूं. शायद वह व्यस्त हैं, इसलिए फोन पर बात नहीं हो सकी. मुझे स्टोर चाहिए. मुझे सरकार से मदद चाहिए.एक परर्मानेंट स्टोर चाहिए-प्रियंका गुप्ता

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

ग्रेजुएट चाय वाली पूर्णिया की रहने वाली है ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता: 

प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया की रहने वाली है और वह बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. प्रियंका ने ग्रेजुएशन के बाद कंपटीशन की तैयारी के लिए 2 साल पटना में समय बिताया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से अपना एक स्टार्टअप शुरू कर दिया.

कई बड़े शख्सियत पी चुके हैं चाय: 

चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

ये भी पढ़ें: जब दारोगा बने सपेरा और नागिन बने कॉन्स्टेबल, यूपी पुलिस का धांसू डांस वायरल..


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top