HOW TO START CSC : कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले | HOW TO REGISTRATION CSC | CSC REGSTRATION PROCESS 2022

0

दोस्तों अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर अपने गाँव या घर पर खोलना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होने वाली है , इस पोस्ट में हम कॉमन सर्विस सेंटर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा इसके सेवा के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |



CSC क्या है ?

आज के समय में सभी काम डिजिटल होने लगे है और इसके लिए हमें CSC Digital Seva केंद्र की आवश्यकता पड़ती है अब देश का कोई भी नागरिक किसी भी राज्य एवं गांव में अपना CSC Digital Seva केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है। इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। किसी भी पंजीकृत गांव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर के पास इस सीएससी रजिस्ट्रेशन के कार्यभार की ज़िम्मेदारी होती है। CSC Center Registration की प्रक्रिया को केंद्र सरकार के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है। अब देश का जो भी नागरिक अपना CSC Center खोलना चाहता है तो वह डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

CSC Digital Seva Registration 2022

इस कॉमन सर्विस सेंटर को खोलने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होना आवश्यक है। इस CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीक जन सेवा केंद्र शुरू करना चाहते हैं, तो वह डिजिटल सेवा केंद्र 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और आगे भविष्य में इसका लाभ उठा सकते है।

CSC Center Registration

सरकार के द्वारा इस CSC Center में पंजीकरण करने के लिए निम्म पात्रता निर्धारित की गई है। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। भारत देश का कोई भी व्यक्ति जो 10वीं पास आवेदक जो देश नागरिक है तो वह कॉमन सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकता है। सफल पंजीकरण होने के बाद आवेदक को एक सीएससी आईडी प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत वह इस सीएससी आईडी के माध्यम से लॉगिन कर सके। सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र देश के नागरिकों को एक सभ्य जीवन जीने में मदद करेगी।

सीएससी पंजीकरण के प्रकार

वर्तमान में CSC में तीन प्रकार के पंजीकरण होते हैं, जो कि तीनों पंजीकरण निम्न प्रकार दिए गए हैं-

  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग) 

SHG स्वयं सहायता ग्रुप

स्वयं सहायता समूह (SHG) एक आर्थिक मध्यस्थ समिति होती है, जिसे खासतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बनाया गया है। यह स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का एक समूह है, जो लोग दैनिक मजदूरी पर हैं और वे एक समूह बनाते हैं तथा उस समूह से एक व्यक्ति द्वारा धन इकट्ठा किया जाता है साथ ही उस व्यक्ति को धन दिया जाता है, जो जरूरतमंद होता है। इस सीएससी केंद्र के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की एक श्रेणी बनाई गयी है। यदि कोई स्वयं सहायता समूह अपने क्षेत्र में सीएससी केंद्र खोलना चाहता है, तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू किये गए है। उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना है और आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है। इस प्रकार SHG स्वयं सहायता ग्रुप के माध्यम से सीएससी केंद्र खोला जा सकता है।

CSC Registration For RDD

इस RDD के लिए CSC पंजीकरण करने का अधिकार सभी को नहीं होता है, अर्थात RDD के लिए CSC के अंतर्गत केवल पंजीकृत संगठन पंजीकरण करने के पात्र होते हैं। इस केटेगरी के अंतर्गत कोई विशेष व्यक्ति भी आवेदन नहीं कर सकता है।

अपना सीएससी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

सीएससी केंद्र के अंतर्गत बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं, जो देश के सभी नागरिको को प्रदान की जाती है और उनकी हर परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जाता है। निम्न प्रकार विस्तार पूर्वक सुविधाओं सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है। आप उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है और उन सुविधाओं का लाभ कॉमन सर्विसेज सेंटर में जाकर उठा सकते है।

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • एसबीआई
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग
  • आधार सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • कौशल विकास
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकेट
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • नयी सेवाएं
  • जातिप्रमाण पत्र बनवाने की
  • निवास प्रमाण पत्र

जन सेवा केंद्र पंजीकरण

इस जन सेवा केंद्र को दूर दराज़ के ग्रामीण इलाको में रहने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की सहमति के अनुसार खोला जाता है। यह जन सेवा केंद्र हर एक गांव और शहर में खोला जा सकता है। कॉमन सर्विस सेंटर योजना एक डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत योजना है। यह कॉमन सर्विस सेंटर देश के सभी राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि तथा वित्तीय सेवाओं, बी 2 सी सेवाओं, जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे है और इस CSC ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।

TEC Certificate Number

हमारे देश के जो नागरिक सीएससी सेंटर को शुरू करना चाहते है, तो उनको एक TEC प्रमाणपत्र प्राप्त जारी करवाना होगा। अगर आपके पास TEC प्रमाणपत्र है, तो आप CSC Kendra के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक TEC प्रमाणपत्र प्राप्त जारी करवाने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है। परीक्षा के उम्मीदवार अपने टीईसी (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) प्रमाणपत्र को उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस सीएससी VLE के अंतर्गत पंजीकृत हुए उम्मीदवार TEC की परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। टीईसी पंजीकरण की प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है, और जो नागरिक इस परीक्षा को देना चाहते है, वह ऑनलाइन मोड में कहीं भी या अपने घर पर परीक्षा दे सकते है। टीईसी परीक्षा बहुत आसान है, इसमें 10 मूल्यांकन को पूरा करना होता है।

Note: कोई भी नागरिक टीईसी प्रमाणपत्र संख्या के साथ सीएससी वीएलई पंजीकरण कर सकता है, सीएससी आईडी या पासवर्ड टीईसी सर्टिफिकेट नंबर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। टीएससी प्रमाणपत्र ऑनलाइन परीक्षा के 3 से 4 दिन बाद उपलब्ध कराया जाता है।

सीएससी शिक्षा

  • लर्न इंग्लिश
  • Nielit facilation Center
  • टैली Certified Programme
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • CSC Olympiad
  • इंट्रोडक्शन to GST
  • CSC एकेडमी
  • NDLM
  • साइबरग्राम योजना
  • नाबार्ड वित्तीय लिट्रेसी प्रोग्राम
  • लीगल लिट्रेसी प्रोग्राम
  • CSC Topper Service
  • स्कील सेंटर
  • CSC BCC Course

सीएससी फाइनैंशल सर्विसेज

  • CSC ग्रामीण ई स्टोर
  • डिजिटल फाइनेंस Inclusion, Awareness & Access
  • स्किल डेवलपमेंट
  • CSC as A GST सुविधा प्रोवाइडर
  • बैंकिंग – Rd , Fd , Money ट्रांसफर, Ekyc
  • इंश्योरेंस सर्विस
  • पेंशन सेवाएं
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY)
  • CSC VlE बाजार – Rural E-Commerce Venture

सीएससी कस्टमर सर्विस

  • मोबाइल रिचार्ज
  • D2H रिचार्ज
  • मोबाइल बिल पेयमेंट
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • सीएससी सर्विस राज्यवार
  • महात्मा गाँधी सेवा केंद्र परियोजना
  • All-State SHG List with SHG ID
  • लोहिया स्वच्छ बोहार अभियान
  • बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्म
  • बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी अधिनियम

सीएससी यूआईडीएआई सेवाएं

  • नया आधार रजिस्ट्रेशन (State and District Office Only)
  • आधार प्रिंट
  • मोबाइल नंबर प्रिंट
  • निवास पता चेंज
  • ईमेल अपडेट
  • आधार अपडेट और करेक्शन
  • सी एस सी एग्रीकल्चर सर्विसेज
  • CSC Pm किसान बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
  • CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
  • पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
  • पीएम किसान बेनिफिशरी स्टेटस
  • pm किसान लिस्ट
  • अप्लाई CSC सेंटर ऑनलाइन 2020

सीएससी बैंकिंग सेवाएं

  • मानधन पोर्टल
  • आईसीआईसीआई बैंक बीसी
  • एक्सिस बैंक बीसी
  • CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
  • NPS
  • CSC शुभलाभ खाता प्लान NPS सर्विस
  • न्यू अकाउंटिंग ओपनिंग
  • csc बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • Rap Exam Modules Hindi and English Download

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल

  • आधार UCL रजिस्ट्रेशन 2020
  • कार लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • एचडीएफसी लोन बीसी
  • एसबीआई बैंक बीसी
  • सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
  • डिस्ट्रिक मैनेजर मोबाइल नंबर
  • CSC लोकेटर
  • VlE CSC प्रोफाइल अपडेट
  • CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी
  • सीएससी इंश्योरेंस सर्विस
  • लोन सर्विस CSC
  • CSC इकनॉमिक Census Services
  • A CSC बैंकिंग पोर्टल/बैंक बीसी

CSC Centre हेल्प सर्विसेज

  • हेल्थ होम्यो
  • TeleMedicine – TeleHealth Consultations
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H
  • थायरोकेयर
  • CSC डायग्नोस्टिक सेण्टर
  • प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम
  • जीवा आयुर्वेदिक स्कीम
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • 3 Nehtra Kits

अपना सीएससी खोलने के लिए अनिवार्य गैजेट कौन से है

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर की हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे अधिक हो
  • और उनकी रेम 1 जीबी या उससे अधिक
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम
  • बैटरी बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक होना चाहिए
  • एक प्रिंटर
  • एक स्केनर
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा

जन सेवा केंद्र पंजीकरण 2022 के दस्तावेज़

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • TEC सर्टिफिकेट 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर

CSC Center Registration ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे

जो इच्छुक व्यक्ति CSC Centre खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको CSC CENTRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
CSC Kya Hai
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “New VLE Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
CSC Kya Hai
  • अब आपको कियोस्क टैब पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, पता, बैंक खाता, शिक्षा दस्तावेज़ आदि दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आपको अगले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बैंकिंग जानकारी जैसे- खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड,शाखा का नाम आदि दर्ज कर देना है।
ऑनलाइन पंजीकरण
  • अब आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों जैसे- पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और सीएससी सेंटर की फोटो को आवश्यक क्षेत्रो में जेपीआर प्रारूप में अपलोड करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बुनियादी सुविधाओं का विवरण दर्ज कर देना है।
  • आखिर में आवेदक को पात्र की समीक्षा करनी होगी और दर्ज हुए विवरण की जांच करनी होगी।
  • सभी दर्ज किये विवरण की जांच करने के बाद आपको पुष्टि करे या सबमिट करे के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदन पत्र के अंतिम रूप से जमा करने के बाद उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान ईमेल की जायगी।

सीएससी ऑनलाइन पंजीकरण (CSC Registration) स्थिति की जाँच कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी किये गए आवेदन की ऑनलाइन स्थिति जानना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Application Status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- आधार नंबर, नाम, प्रमाणीकरण प्रकार आदि दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स TEC सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने भुगतान पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान कर देना है, जिसका भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिल जाएगी, जिसका पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही होगा।
  • अब आप यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सिखने के लिए “Learning Page” पर जाना है और सभी मॉड्यूल का अध्ययन कर लेना है।
  • सभी मॉड्यूल को पूरा करने के बाद आपको “परीक्षा” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको परीक्षा सफल कर लेनी है।
  • रीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना प्रमाणपत्र नंबर मिल जायेगा।

CSC पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
CSC Kya Hai
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके “Sign in” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने सीएससी केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सुविधाएं आ जाएगी।

UID टोकन को अपडेट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- वीआईडी नंबर, सीएससी आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप यूआईडी टोकन अपडेट कर सकते हैं।

अपना विवरण ऑनलाइन देखे

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा CSC Digital Seva में अपना विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब यहाँ क्लिक हियर तो व्यू योर क्रेडेंटिअल्स लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपनी 12 अंको वाली सीएससी आईडी भरे और फिर अपनी मोडेलिटी चुनें।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड बॉक्स में दिया गया कोड भरकर सबमिट का बटन दबाएं।
  • सबमिट का बटन दबाते ही आपकी क्रैडेंशियल्स आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

ऑनलाइन एप्लीकेशन को रिप्रिंट करे

  • सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सीएससी रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद आपको “रिप्रिंट एप्लीकेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

सीएससी री रजिस्ट्रेशन की प्रकिया क्या है?

सभी के लिए सीएससी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आवश्यक है। सीएससी रजिस्ट्रेशन एक बार करवाने पर व्यक्ति प्रति वर्ष रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाना आवश्यक होता है। सीएससी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां से सीएससी रजिस्ट्रेशन फिर से करवाना होगा। यदि आप किसी कारण से री रजिस्ट्रेशन एक साल के बाद नहीं करवाते पाते हैं, तो इस स्थिति में आप कॉमन सर्विस सेंटर नहीं चला सकते।

सीएससी रजिस्ट्रेशन में ऑपरेटर कैसे जोड़े ?

हम जानते हैं कि सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, परन्तु सीएससी रजिस्ट्रेशन करने का एक अतिरिक्त तरीका भी है, जिसकी सहायता से आप कुछ ही समय पश्चात् सीएससी का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है और साथ ही सीएससी में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस प्रक्रिया के लिए आपको ऐसे व्यक्ति की आवशकता होगी, जिसके पास पहले से ही सीएससी की आईडी और पासवर्ड होगा।

आपको इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए अपने गाँव, ब्लाक, जिला या फिर राज्य के किसी सीएससी संचालक से भी बात करनी है कि वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ सकें। एक ओपरेटर के तौर पर सीएससी से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में अपनी आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई सीएससी संचालक करता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top