Kacha Badam - ‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन अब नहीं बेचते मूंगफली, कहा- मैं अब सेलिब्रिटी हूं

0

 सोशल मीडिया का दुनिया ऐसा है की कभी भी किसी को फर्श से अर्श तक पहुँचा सकता है ,यह कभी डब्बू अंकल ,कभी रानू मंडल तो कभी भुवन वायनाड को फेमस कर देता है | 



भुबन बडायकर का पूरा सफर किसी सपने की तरह है। साइकिल पर मूंगफली बेचने से लेकर सोशल मीडिया के जरिए सेलिब्रिटी बनने तक का सफर करिश्माई था। भुबन ने कोलकाता में खचाखच भरे एक पॉस नाइट क्लब में अपने फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं आज यहां आप सबके बीच आकर बहुत खुश हूं। आप सब ने जिस तरह से मुझ पर प्यार बरसाया है, मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने का समय नहीं है। मैं आप लोगों तक पहुंच पाया यह मेरे लिए खुशी की बात है।’

कोलकाता के पॉस नाइट क्लब में भुबन बडायकर चमकती हुई जैकेट पहन कर आए थे। अपनी बात रखने के बाद उन्होंने अपना वायरल गाना ‘कच्चा बादाम’ गया और दर्शकों में जोश भर दिया। पिछले हफ्ते एक म्यूजिक कंपनी ने भुबन को डेढ़ लाख रुपए उनके अपकमिंग गाने के लिए रॉयल्टी के तौर पर दिए हैं। भुबन ने कहा कि अब मैं एक कलाकार बना रहना चाहता हूं। सोशल मीडिया के जरिए मैं आज एक सेलिब्रिटी बन गया हूं। अगर मैं एक सेलिब्रिटी के रूप में मूंगफली बेचने जाता हूं तो मुझे अपमान का सामना करना पड़ेगा।


अब भुबन नहीं बेचने जाते मूंगफली :


भुबन बडायकर ने बताया कि अब वे मूंगफली बेचने बाहर नहीं जाते हैं। जब उनके गांव के लोगों को उनकी लोकप्रियता के बारे में पता चला, तो गांव वालों ने बाहर जाना बंद करा दिया। भुबन इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पड़ोसियों ने मुझे कहा कि बाहर मत जाओ क्योंकि यदि तुम बाहर जाओगे तो शायद कोई तुम्हारा अपहरण कर लें। इसके बाद से मैं मूंगफली बेचने नहीं जाता हूं।


सौरव गांगुली से मिली भुबन को गिफ्ट :


‘कच्चा बादाम’ गाने का सिंगर भुबन बडायकर की लोकप्रियता बेहद बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के साथ-साथ भुबन टेलीविजन पर भी अब अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। पिछले दिनों बंगाल के लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो में भुबन ने शिरकत की, जिसे सौरव गांगुली पोस्ट करते हैं। भुबन ने सौरव को विनम्र इंसान बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि गांगुली की तरफ से उन्हें गिफ्ट भी मिला है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top