हाजीपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 ( JEE Mains Result 2025) के जनवरी सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में हाजीपुर के पाणिनि (Panini) ने 99.9942 पर्सेंटाइल के साथ बिहार टॉपर (Bihar Topee) बनने का गौरव हासिल किया है। उनका ऑल इंडिया रैंक 23वां है।
पाणिनि की इस सफलता से परिवार और पूरे बिहार में खुशी का माहौल है। उनके पिता संजय शर्मा ने बताया कि पाणिनि शुरू से ही मेधावी रहे हैं और खगोल विज्ञान में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने 2024 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में रजत पदक भी जीता था।
14 छात्रों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल
जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में कुल 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12,58,136 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को देशभर के 304 शहरों में 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस वर्ष 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें राजस्थान के 5, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2, तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 1-1 छात्र शामिल हैं। बिहार के एक अन्य होनहार छात्र अभिषेक ने भी 99.8738 पर्सेंटाइल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
परिणाम ऐसे करें चेक
छात्र अपने परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को लॉगिन करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि की जरूरत होगी।
(स्रोत: ETV Bharat, Live Hindustan)