दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय पहुंची मंत्री अशोक चौधरी के घर, जानें इसकी खासियत

0


बिहार के मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों चर्चा में हैं, वजह है उनके घर में आई एक खास मेहमान पुंगनूर गाय. इसे दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है. मंत्री जी इस दुर्लभ प्रजाति की गाय को दुलारते और पुचकारते नजर आ रहे हैं, जैसे घर में किसी नए मेहमान का स्वागत किया जाता है. अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी भी पशु-पक्षियों से लगाव रखने वाले जमीनी नेता रहे हैं.
गाय का नाम कैसे पड़ा पुंगनूर?
पुंगनूर गाय एक दुर्लभ प्रजाति है, जिसका नाम आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पुंगनूर शहर पर रखा गया है. सफेद और हल्के भूरे रंग की यह गाय अपने चौड़े माथे और छोटे कद के कारण बेहद खास मानी जाती है. इसकी औसत ऊंचाई ढाई से तीन फीट तक होती है, जबकि वजन 105 से 200 किलोग्राम के बीच होता है.
गुणों से भरपूर है पुंगनूर गाय का दूध
पुंगनूर गाय के दूध में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस दूध में 8 प्रतिशत तक फैट होता है, जो अन्य गायों के 3-5 प्रतिशत फैट वाले दूध से कहीं अधिक है. इसके अलावा, पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसका इस्तेमाल आंध्र प्रदेश के किसान फसलों पर छिड़काव के लिए करते हैं.
अशोक चौधरी का पशु प्रेम
अशोक चौधरी को पशु-पक्षियों से गहरा लगाव है. पुंगनूर गाय उनके लिए एक खास तोहफा है, जिसे उनके एक कांग्रेस के करीबी दोस्त ने गिफ्ट किया है. इसे अपने आवास पर लाकर मंत्री जी बेहद खुश हैं और इसे अपने परिवार के एक सदस्य की तरह देखभाल कर रहे हैं.

पुंगनूर गाय की खासियत और मंत्री अशोक चौधरी का इसे लेकर उत्साह इसे चर्चा का विषय बना रहा है.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top