बिहार के मंत्री अशोक चौधरी इन दिनों चर्चा में हैं, वजह है उनके घर में आई एक खास मेहमान पुंगनूर गाय. इसे दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है. मंत्री जी इस दुर्लभ प्रजाति की गाय को दुलारते और पुचकारते नजर आ रहे हैं, जैसे घर में किसी नए मेहमान का स्वागत किया जाता है. अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी भी पशु-पक्षियों से लगाव रखने वाले जमीनी नेता रहे हैं.
गाय का नाम कैसे पड़ा पुंगनूर?
गुणों से भरपूर है पुंगनूर गाय का दूध
पुंगनूर गाय के दूध में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस दूध में 8 प्रतिशत तक फैट होता है, जो अन्य गायों के 3-5 प्रतिशत फैट वाले दूध से कहीं अधिक है. इसके अलावा, पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसका इस्तेमाल आंध्र प्रदेश के किसान फसलों पर छिड़काव के लिए करते हैं.
अशोक चौधरी का पशु प्रेम
अशोक चौधरी को पशु-पक्षियों से गहरा लगाव है. पुंगनूर गाय उनके लिए एक खास तोहफा है, जिसे उनके एक कांग्रेस के करीबी दोस्त ने गिफ्ट किया है. इसे अपने आवास पर लाकर मंत्री जी बेहद खुश हैं और इसे अपने परिवार के एक सदस्य की तरह देखभाल कर रहे हैं.
पुंगनूर गाय की खासियत और मंत्री अशोक चौधरी का इसे लेकर उत्साह इसे चर्चा का विषय बना रहा है.