पुपरी-चोरौत मुख्य मार्ग पर ट्रक से दबकर एक महिला की मौके पर मौत

0

पुपरी:  पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर बेदौल पंचायत के चोरौत रोड स्थित बेदौल क़ब्रिस्तान के समीप बालू से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी। घटना में महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एस.के.एम.सी.एच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। यह घटना मंगलवार दोपहर का हैं।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

गुस्साए हुए परिजनों द्वारा सड़क को बांस से पूरीप,प, तरह से जाम कर दिया गया, घटना की सूचना मिलते ही पुपरी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, पुलिस थानाध्यक्ष राम विनय पासवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया और जाम खत्म कराया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।वहीं ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया। करीब एक घंटे तक जाम की वजह से सड़क पर यातायात बाधित रहा। 



जानकारी के अनुसार रामनगर बेदौल के अहमदनगर धोबी टोल निवासी अकील अहमद सफी की 22 वर्षीय पत्नी रजिया खातून अपने परिजन के साथ बाइक से पुपरी से अल्ट्रासाउंड कराकर अपने मायके मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव जा रही थी। उसी दौरान बेदौल गोट गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अपनी मां जन्नती खातून से बात करने लगी।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

पीछे से बालू लदे ट्रक बीआर 01 जीबी 3336 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और रजिया पिछले पहिए की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बगल में खड़ी उसकी मां जन्नती को जोरदार टक्कर लगी और वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।  


घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध शुरू कर दिया । वही ट्रक चालक की पहचान पटना के आनंदपुर मिश्र टोला निवासी विमल राय के पुत्र जय कुमार राय के रूप में की गयी है।

Advertisement


PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top