रेडक्रॉस पुपरी शाखा के तत्वावधान में कलवार युवा मंच, पुपरी के द्वारा रेडक्रॉस क्रॉस उप जिला शाखा पुपरी के सचिव अतुल कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 03 महिला रक्तवीरांगना समेत कुल 51 रक्तदानियों ने किया जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान।
नवपदस्थापित एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी ने किया सभी रक्तदानियों का उत्साहवर्धन।
पुपरी: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में कलवार युवा मंच,पुपरी के द्वारा गुरुवार को स्थानीय डाकबंगला परिसर में जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नगर परिषद जनकपुर रोड उप सभापति जयप्रकाश, कलवार युवा मंच के अध्यक्ष सचिन गौरव,सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र कुमार समेत कुल 51 रक्तदानियों ने मानवता की रक्षा खातिर रक्तदान किया।
![]() |
Advertisement |
रक्तदान करने वालों में आशीष कुमार, सचिन कुमार, जयप्रकाश, दया शंकर प्रसाद, द्रोणाभिषेक, सचिन गौरव, ऋषिकेश कुमार चौधरी, राघवेन्द्र प्रसाद, जानकी प्रसाद, साकेत कुमार कर्ण, रजनीश कुमार, पूजा कुमारी, कृष्णा कुमार, सूरज कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, गिरीश कुमार, सौरभ कुमार कर्ण, लूसी कुमारी, पंकज कुमार, संदीप कुमार, रामप्रवेश साह, राजेश कुमार दास, रेवतीरमण झा, बिट्टू कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार, विजय साह, सुजीत मिश्रा, संजय कुमार,रामप्रवेश कुमार,संजीत पाठक,अभिषेक कुमार, दयाशंकर कुमार, संतोष कुमार, किशन जायसवाल, इंद्र कुमार, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ अजय कुमार मिश्र, रजनीकांत, अशोक कुमार, गौरव कुणाल, प्रीतम कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, अमरेन्द्र कुमार, चंदा देवी, सुबोध कुमार, धीरज कुमार शामिल थे।
![]() |
Advertisement |
सभी रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पुपरी के नवपदस्थापित एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी भी पहुँचे थे। उन्होंने मौके पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। यह अत्यंत ही पूण्य का कार्य है जो पीड़ितों को नई जिंदगी प्रदान करता है। उन्होंने पुपरी अनुमंडल क्षेत्र में रक्तदान आंदोलन को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद करने तथा भविष्य में स्वयं के भी रक्तदान करने की बात कही।
शिविर में रक्त संग्रह का कार्य सदर अस्पताल अवस्थित जिला रक्त केंद्र के एलटी मो तनवीर ज़की,मो शमीम अख्तर एवं डीईओ सुजीत कुमार ने किया।
मौके पर रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार,रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन,जानकी प्रसाद,रमेश जालान,रवि भगत,द्रोणाभिषेक,पंकज जायसवाल,रूपेश कुमार,आर्यन कुमार,मनोज कुमार,पुष्पम कुमारी,सुधीर मल्लिक आदि भी रक्तदानियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे।
![]() |
Advertisement |
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |
क्लिक करके whatsapp मेसेज करें - wa.me/+919304651260