पुपरी में मात्र 3 घंटे चले रक्तदान शिविर में 35 रक्तदानियों ने रक्तदान कर एक अनोखा मिसाल किया कायम..

0

रेडक्रॉस पुपरी शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 35 रक्तदानियों ने जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ किया रक्तदान। सभी रक्तदानियों को तिरंगा पट्टा, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित। 

रक्तदान करते पुपरी के रक्तदानी

पुपरी: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय डाकबंगला परिसर में जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस निरीक्षक राज कुमार गौतम, नगर परिषद जनकपुर रोड के सभापति प्रत्याशी इंद्र कुमार, उप सभापति राजभूषण प्रसाद समेत कुल 35 रक्तदानियों ने मानवता की रक्षा हेतु रक्तदान किया। 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

रक्तदान करने वालों में सचिन कुमार गौरव, सुधीर कुमार मंडल, अर्णव कुमार, रविन्द्र प्रधान, इंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, पंकज कुमार, रंजीत ठाकुर, पंकज कुमार, शम्भू प्रसाद, आशीष कुमार, रजनीश कुमार, हृषिकेश कुमार चौधरी, सौरभ कुमार कर्ण, गौरव कुणाल, किशन कुमार, गिरीश कुमार, साकेत कुमार कर्ण, अनमोल कुमार, अरुण कुमार, मोहित मित्तल, नितिन जालान, मो शमसुद्दीन, सौरभ बागला, बादल कुमार, राकेश रंजन, राजभूषण प्रसाद, डॉ अजय कुमार मिश्र, डॉ संजीव कुमार झा, राजकुमार गौतम, बीरेंद्र पासवान, आयुष कुमार, तमन्ना मंसूरी एवं इंद्रजीत कुमार पासवान शामिल थे। 

पुपरी में मात्र 3 घंटे चले रक्तदान शिविर में 35 रक्तदानियों ने रक्तदान कर एक अनोखा मिसाल कायम कर दिया। मौके पर रक्तदानियों का हौसलाअफजाई करते हुये रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि पुपरी सदैव से रक्तदानियों की पावन भूमि रही है। यहाँ के युवा पीड़ित मानवता की सेवा हेतु कभी पीछे नही रहा करते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

उन्होंने कहा कि रक्तदान अद्भुत महादान है और किसी की जीवनरक्षा के लिये रक्तदान करने के पश्चात जो खुशी व आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है उसकी तुलना नही की जा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदानी तथा आयोजन से जुड़े युवाओं को दिल से साधुवाद दिया। 


शिविर में रक्त संग्रह का कार्य सदर अस्पताल अवस्थित जिला रक्त केंद्र के एलटी मो तनवीर ज़की, मो शमीम अख्तर व सैयद अबु आमिर ने किया। 


मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, मो शाकीर हुसैन, मानस जालान, मदन मिश्र, महंथ कुमार, विक्की कुमार, सुधीर मल्लिक अन्य सम्मानित महानुभाव भी रक्तदानियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+919304651260

क्लिक करके whatsapp मेसेज करें  -   wa.me/+918877352086

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top