सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला भी० बी० डी० नियंत्रण कार्यालय, सीतामढ़ी में दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव (IRS) के शुभारम्भ की घोषणा की और हरी झंडी दिखा छिड़काव दल तथा "काला जार उन्मूलन रथ" को रवाना किया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कालाजार उन्मूलन मे उत्कृष्ट कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर मिशाल कायम करने के लिए जिला भी बी डी नियंत्रण पदाधिकारी एवं सभी कर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक समय जिले में जहाँ 1200 से अधिक कालाजार के मरीज थे, इस वर्ष अबतक मात्र 12 मरीज का होना बहुत बड़ी उपलब्धि है शीघ्र ही हम शून्य कालाजार की स्थिति प्राप्त कर लेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
छिड़काव कर्मियों से उन्होने सभी घरों मे जमीन से 6 फीट दीवारों पर बताये गये तरीके से छिड़काव करने तथा 3 माह तक लीपा पोती नही करने का संदेश दिया। 15 दिन से अधिक बुखार वाले मरीज को चिन्हित कर जाँच के लिए भेजें। सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ 7100/ रू भी एल के लिए तथा 4000/ पी केडी एल के लिए है।
इसके साथ ही उन्होंने कालाजार प्रभावित घरों की स्थिति का सर्वे करने का भी निदेश दिया। उक्त अवसर पर उपस्थित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि एक चक्र में 15 प्रखंडों के 114 कालाजार प्रभावित गांवों में 47 दलों द्वारा 60 कार्य दिवस में छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 161203 घरों की 861663 की जनसंख्या आच्छादित होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उक्त अवसर पर कालाजार/ डेंगू /जेई/फाइलेरिया मुक्त संदेश का गुब्बारा का प्रेक्षण भी किया गया। मौके पर सिविल सर्जन, एसीएमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा डीपीओ, भीडीसीओ, भीबीडीएस, एफ एल ए तथा अन्य उपस्थित थे।
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |