सीतामढ़ी: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा परीक्षा 30 सितंबर शुक्रवार को 12:00 बजे मध्यान से 2:00 अपराह्न तक एकल पाली में सीतामढ़ी जिला अंतर्गत 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारासभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने के साथ ही माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला अधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी (प्रेक्षक) पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र पुलिस एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जो परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक रूप से भ्रमणशील रहकर पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराएंगे।
महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
उम्मीदवारों को हर हाल में 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री ले लेनी होगी
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घंटा पूर्व 10:30 बजे इंट्री शुरू हो जाएगी एवं 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे। इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए 11:00 बजे पूर्वाहन तक अपना स्थान ग्रहण कर देंगे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर रिस्ट, वॉच समान स्मार्ट इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाइट नारी रेजर ब्लेड जैसे सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ऐसा करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जाएगी
केंद्र अधीक्षक प्रत्याशियों के समान यथा- बैग, मोबाइल फोन इत्यादि रखने के लिए मुख्य द्वार के समीप अलग व्यवस्था करेंगे। परीक्षा संचालन में संलग्न शिक्षकों तथा केंद्र अधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
सभी 23 परीक्षा केंद्रों के लिए अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, बंदोबस्त पदाधिकारी तारा चंद्र महतो वियोगी को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।
वे अपने सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे एवं प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दल, जोनल एवं स्टैटिक अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ स्वच्छ एवं कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
PUPRILIVE.COM या पुपरी फेसबुक पेज पर विज्ञापन करवाने के लिए - 93046 51260 , 88773 52086 पर कॉल या whatsapp मेसेज कीजिये |