सीतामढ़ी: सीतामढ़ी की बेटी सुप्रिया प्रणय को बीपीएससी द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता मिली हैं। इससे पहले चार बार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की पीटी पास पास कर चुकी हैं। सुप्रिया को 332 वां रैंक मिला है । सुप्रिया का चयन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (BPRO) के पद पर हुआ है।
![]() |
सुप्रिया अपने परिवार के साथ (Pic:sitamarhi.org) |
सुप्रिया, सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के रोहुआ गांव निवासी प्रणय कुमार की सुपुत्री है। सुप्रिया की 10-12 वीं की पढ़ाई मुंबई से हुई। 10 वीं में 10 सीजीपीए और 12 वीं में 90.2 % अंक प्राप्त की । सुप्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रसिध्द मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई की है । सुप्रिया अपने कॉलेज की टॉपर छात्रा रही है । उसे बीए ऑनर्स हिंदी में 79.4 % और एमए हिंदी में 62.74 % अंक प्राप्त हुए । ग्रेजुएशन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड टॉपर बनी सुप्रिया । उसे दिल्ली विश्वविद्यालय में कई सारे अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं । वर्तमान में सुप्रिया पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी से हिंदी लिटरेचर में पीएचडी कर रही है ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
नेशनल सोशल सर्विस में रुचि रखनेवाली सुप्रिया खाली समय में ब्लाइंड बच्चों को पढ़ाती भी हैं ।
सुप्रिया दिल्ली में रहकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह इस बार भी यूपीएससी पीटी एक्जाम भी क्लियर की है। अभी मेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगीता परीक्षा में सीतामढ़ी जिले का जलवा, 8 को मिली सफलता..
सुप्रिया का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना है । वह इसके लिए लगातार मेहनत कर रही है। अपने पहले ही प्रयास में बीपीएससी एक्जाम क्लीयर करके सुप्रिया सफलता की पहली सीढ़ी पार की, किंतु उसका कहना है कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) बनना चाहती है।
सुप्रिया के पिता प्रणय कुमार मुंबई में कन्स्ट्रक्शन बिजनेस करते है। सुप्रिया के दादा जी स्व. बिकन भगत पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज में गणित के प्रोफेसर थे। बाद में पटना विश्वविद्यालय में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष बने। बिकन भगत अपने समय मे पटना विश्वविद्यालय के टॉपर छात्र रहे हैं। सुप्रिया कहती है दादाजी उनके प्रेरणास्रोत रहें हैं ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
सोनबरसा क्षेत्र में रोहुआ गांव का बिकन भगत का परिवार काफी सम्पन्न, समृद्ध और शिक्षित परिवार में गिनती होता रहा है। इस परिवार के कई लोग पदाधिकारी,प्रोफेसर आदि अन्य ऊँचे पद पर रह चुके हैं । इस कड़ी में डॉ. शिवचन्द्र भगत,श्यामचन्द्र भगत,रामचन्द्र भगत,हरिश्चंद्र भगत, विनय भगत, प्रणय भगत जैसे कई नाम है ।
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी के लाल ने किया कमाल, डीएसपी बनकर किया जिला का नाम रौशन..
इनके परिवार में नीतीश कुमार उर्फ राहुल कुमार भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं। नीतीश हाल ही में यूपीएससी की भारतीय वन सेवा (IFoS) परीक्षा पास किया था । नीतीश की बहन सेतु भगत पटना में बैंक मैनेजर है । परिवार की कई बेटियां बड़े शहरों में एमएनसी में बतौर इंजीनयर कार्यरत है। सेतु और नीतीश के पिता जी श्यामचन्द्र भगत कृषि अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए है ।
परिवार में बेटी के सफलता पर हर्ष व्याप्त है । गांव समाज और क्षेत्र के लोगों द्वारा रोहुआ के भगत परिवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है ।
ये भी पढ़ें: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, वैशाली के सुधीर बने टॉपर, देखिये टॉपर लिस्ट..