BPSC 66th Result: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगीता परीक्षा में सीतामढ़ी के लाल का जलवा, 8 को मिली सफलता..

0

BPSC 66th Result: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट बुधवार 3 अगस्त की रात जारी कर दी गयी। BPSC के जॉइंट सेक्रेटरी सह एग्जाम कंट्रोलर अमरेंद्र कुमार ने बताया, इस बार 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

Pic Credit: sitamarhi.org


इसमें वैशाली के सुधीर कुमार 66वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर बने हैं। नालंदा के अंकित कुमार दूसरे टॉपर हैं, जबकि अररिया के ब्रजेश कुमार का नाम तीसरे टॉपर के रूप में सामने आया। चौथे टॉपर औरंगाबाद के अंकित सिन्हा हैं। पटना के सिद्धांत कुमार ने पांचवीं जगह पाई, जबकि छठे टॉपर के लिए औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव का नाम सामने आया। पटना के विनय रंजन ने 7वीं रैंक हासिल की। पूर्वी चंपारण के सदानंद को 8वीं रैंक मिली, मुजफ्फरपुर के आयुष कुमार ने 9वीं रैंक हासिल की है जबकि अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दसवें स्थान पर रहे।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

सीतामढ़ी जिले से 8 को मिली सफलता 

बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगीता परीक्षा में सीतामढ़ी जिला का भी जलवा रहा। जहां जिले के 08 लोगों ने अपने कड़ी मेहनत के दम इस कठिन परीक्षा को पास किया।

(1) ओमप्रकाश (रैंक 73) 

(BPS, डीएसपी, पुलिस उपाधीक्षक)

पढ़िये विस्तार से: सीतामढ़ी के लाल ने किया कमाल, डीएसपी बनकर किया जिला का नाम रौशन..

ओम प्रकाश (फ़ाइल फ़ोटो)

सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के भटौलिया गाँव निवासी रामबरण राउत एवम दौलत देवी के सुपुत्र ओमप्रकाश डीएसपी बने हैं। बीपीएससी की 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल ओमप्रकाश को 73 वीं रैंक मिली है । उनका चयन बिहार पुलिस सेवा (BPS) के लिए किया गया है । 

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


(2) सुप्रिया प्रणय (Rank 332)

(BPRO, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी) 

पढ़िये विस्तार से: सीतामढ़ी की बेटी सुप्रिया को पहला ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता

सुप्रिया (फाइल फोटो)

सुप्रिया, सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के रोहुआ गांव निवासी प्रणय कुमार की सुपुत्री है। सुप्रिया की 10-12 वीं की पढ़ाई मुंबई से हुई। सुप्रिया का चयन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (BPRO) के पद पर हुआ है।


(3) माधव पाठक (Rank 372)

माधव (फ़ाइल फ़ोटो)

सुरसंड के नवाही गाँव निवासी अरुण पाठक के सुपुत्र माधव पाठक को 372 वां रैंक मिला है। माधव सुतिहारा स्थित केंद्रीय विद्यालय (KV) का छात्र है । माधव NIT, राउरकेला से बीटेक डिग्री ली है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


(4) समरुल हसन (Rank 463)

(Supply Inspector, आपूर्ति निरीक्षक)

समरुल हसन (फ़ाइल फ़ोटो)

सीतामढ़ी मेहसौल के स्वर्गीय मास्टर शायर बदल हसन बद्र के छोटे पुत्र मोहम्मद समरुल हसन को सफलता मिली हैं। 2 साल के अंदर माता और पिता दोनों के देहांत के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपने मेहनत के दम पर इस कठीन परीक्षा को पास किया। दिल्ली में रहकर UPSC की कर तैयारी कर रहे समरुल ने कहा सिर्फ BPSC ही मकसद नहीं, मेरा पुरा फोकस UPSC पर टारगेट करना हैं।


(5) जितेंद्र कुमार (Rank 577)

जितेंद्र कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (BPRO)

सीतामढ़ी के कोट बाजार निवासी वीरेंद्र प्रसाद का सुपुत्र जितेंद्र कुमार को 577 वां रैंक मिला है । जितेंद्र का चयन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (BPRO) के रूप में हुआ है ।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here


(6) निवेदिता (Rank 796)

निवेदिता (फ़ाइल फ़ोटो)

सीतामढ़ी के बथनाहा निवासी मनोज कुमार की सुपुत्री निवेदिता भी सफल हुई है। 796 वां रैंक के साथ निवेदिता आपूर्ति निरीक्षक  (Supply Inspector) बनी हैं।


(7) अच्युतानंद (रैंक 168)

(RDOm, (ग्रामीण विकास पदाधिकारी)

अच्युतानंद (फ़ाइल फ़ोटो)

नानपुर के अच्युतानंद को रैंक 168 मिला हैं। इनका चयन ग्रामीण विकास पदाधिकारी (RDO) के रूप में हुआ हैं।


(8) मनीष कुमार (Rank 214),

(BPRO, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी)

 

ये भी पढ़ें: BPSC 66th Result: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, वैशाली के सुधीर बने टॉपर, देखिये टॉपर लिस्ट..


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top