सीतामढ़ी: सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के भटौलिया गाँव निवासी रामबरण राउत एवम दौलत देवी के सुपुत्र ओमप्रकाश डीएसपी बन गए हैं। बीपीएससी की 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल ओमप्रकाश को 73 वीं रैंक मिली है । उनका चयन बिहार पुलिस सेवा (BPS) के लिए किया गया है ।
![]() |
Pic Credit: sitamarhi.org |
ये भी पढ़ें: बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगीता परीक्षा में सीतामढ़ी जिले का जलवा, 8 को मिली सफलता..
ओमप्रकाश वर्तमान में केंद्रीय एक्साइज एंड जीएसटी सुप्रिटेंडेंट के रूप में वडोदरा, गुजरात में पोस्टेड हैं। इससे पहले ऑडिट एंड अकाउंटेंट डिपार्टमेंट में डिविजनल अकाउंटेंट के रूप में शिमला में पोस्टेड थे ।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
मथुरा हाई स्कूल, सीतामढ़ी से 10 वीं और राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज,सीतामढ़ी से इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई किये हैं । गोयनका कॉलेज से बीएससी, मैथ्स ऑनर्स में टॉपर (75%) रहे हैं।
ओमप्रकाश के पिता रामबरण राउत सेवानिवृत्त शिक्षक हैं । ओमप्रकाश की पत्नी प्रियंका कुमारी वर्तमान में बेतिया में शिक्षिका हैं ।
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी की बेटी "सुप्रिया" को पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता..
सेंट्रल एक्साइज सुप्रिटेंडेंट के पद पर रहते हुए ओमप्रकाश जी द्वारा बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर 73 वीं रैंक प्राप्त करना काबिल-ए-तारीफ है । अब वे पुलिस उपाधीक्षक (Dy.SP) बन गए हैं ।