जब दारोगा बने सपेरा और नागिन बने कॉन्स्टेबल, यूपी पुलिस का धांसू डांस वायरल..

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नागिन डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। नागिन डांस के दौरान एक जवान नागिन तो दूसरा पुलिसकर्मी सपेरा बना हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के थाना पूरनपुर का बताया जा रहा है।

वीडियो देखिये:


इस साल देश ने अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है। इस दौरान पूरे देश से लोगों की कई तरह की तस्वीरें सामने आई। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी थाने में नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। इस नागिन डांस के दौरान एक जवान नागिन तो दूसरा पुलिसकर्मी सपेरा बना हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के थाना पूरनपुर का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंIndian Railway: क्या एक साल के बच्चों का ट्रेन में लगेगा टिकट? जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई..


ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पूरे देश की ही तरह पूरनपुर कोतवाली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जमकर जश्न मनाया गया। हालांकि पुलिसवालों को पुलिस की वर्दी पहने और थाने में इस तरह के डांस करने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिसवाले भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके और थाने में जमकर ठुमके लगाने लगे। पुलिसवालों ने पहले देशभक्ति गाने पर डांस किया, इसके बाद सभी ने नागिन डांस पर ठुमके लगाए।

वीडियो देखने के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

दरोगा ने बजाई बीन सिपाही ने नागिन की तरह डांस किया

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिसकर्मी नागिन धुन पर ठुमके लगा रहे हैं। दारोग साहब सपेरा बनकर बीन बजा रहे हैं और सिपाही नागिन की तरह जमीन पर लेटकर डांस कर रहा है। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया। वहीं बताया जा रहा है कि नागिन डांस होता देख प्रभारी निरीक्षक थाना पुरनपूर अशोक पाल ने नागिन डांस की धुन को बंद करवा दिया था।


उन्होंने गाना बजा रहा शख्स को सिर्फ देश भक्ति गाने बजाने की हिदायत दी। हालांकि, अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढें: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बिहार के रहने वाले ITBP के हेड कॉन्स्टेबल अभिराज कुमार, राज्य में शोक


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top