CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। अचिंता ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता है। अचिंता शेउली ने स्नैच में 143 किलो का वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में नया इतिहास रच दिया। वहीं क्लीन एंड जर्क में वो 170 किलो भार उठाने में सफल रहे। अचिंता ने कुल मिलाकर 313 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
भारत की झोली में अब तक तीन गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 6 मेडल जीते हैं। सभी मेडल वेटलिफ्टिंग इवेंट से ही आये हैं। अचिंता शेउली से पहले मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में और जेरेमी लालरिननुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत को दो गोल्ड मेडल दिलाये थे। वहीं वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने 55 किलो भारवर्ग में और संकट महादेव ने 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर जीता। जबकि गुरुराजा पुजारी ने 61 किलो भारवर्ग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। भारत इस समय तीन गोल्ड जीतकर मेडल टैली में पांचवें नंबर पर है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
अब ओलंपिक की तैयारी करेंगे अचिंता
अचिंता ने कॉमवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने ये मेडल जीता है। मैं इस मेडल को अपने भाई और कोचों को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा।
पिछले साल भी अचिंता ने जीता था रजक पदक
पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अचिंता शेउली पिछले साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे। 73 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन अचिंता शेउली ने कुल 313 किलोग्राम (141 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक हासिल किया। फिर अचिंता शेउली ने दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया। उस इवेंट में अचिंता ने कुल 316 किलोग्राम का वजन उठाकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अचिंता 2019 के कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
पीएम मोदी ने अचिंता के साथ बातचीत का वीडियो किया शेयर
पीएम मोदी ने अंचिता के साथ बातचीत का अपना एक वीडियो साझा किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हमारे दल के रवाना होने से पहले, मैंने अचिंता के साथ बातचीत की थी। हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी। मैं यह भी आशा करता हूं कि अब उन्हें एक फिल्म देखने का समय मिलेगा जब उन्होंने एक पदक जीत लिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
अचिंता की सफलता पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट में लिखा कि अंचिता ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतकर और तिरंगा फहराकर भारत को गौरवान्वित किया है। आपने तुरंत एक प्रयास में विफलता पर काबू पा लिया और लाइनअप में शीर्ष पर पहुंच गये। आप वो चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है। हार्दिक बधाई!