अजब-गजब: एक ओपनर रह गया नाबाद 0 पर, दूसरे ने जड़ दिया शतक, जानिए विस्तार से...

0

इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में ओपनर बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा किया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। क्लब क्रिकेट का यह मैच हॉर्शम और होर्ले सरे के बीच खेला गया। इस मैच में हॉर्शम के ओपनर बल्लेबाज जो विलिस ने ऐसी पारी खेली जिसे देखकर सब दंग रह गए। जो विलिस ने सिर्फ 44 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के लगाए।

वहीं विलिस के साथ ओपनिंग करने उतरे अल्फ्रेड हैन्स दूसरी छोर पर अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और उनके साथी बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया। अल्फ्रेड हैन्स दूसरी छोर पर सिर्फ विलिस को ही बल्लेबाजी करते देखते रहे। विलिस के शतक बनाने तक वह एक भी रन नहीं बना पाए थे।

ये भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी छोड़कर शुरू किया गधा पालन, अब हर महीने कमा रहें है लाखों रुपए..

इस दौरान दोनों के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई जिसमें 103 रन सिर्फ विविल के बल्ले से आया। अल्फ्रेड हैन्स मैच में 9 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 24 गेंद का सामना किया जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जो विलिस की टीम को मिला था 158 रनों का लक्ष्य

मैच में होर्ले सरे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। इस दौरान पूरी टीम 36 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो हई। वहीं हॉर्शम की टीम को मैच जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला। हॉर्शम की ओर से ओपनिंग करने उतरे जो विलिस क्रीज पर उतरते ही होर्ले सरे के गेंदबाजों पर टूट पड़े। विलिस की बल्लेबाजी के दौरान उनका विलिस का स्ट्राइक रेट 234 का रहा।


इस दौरान विलिस ने छक्का लगाकर अपना अपना शतक पूरा किया। विलिस की पारी के दम पर टीम 7 विकेट से मैच जीत गई। विलिस इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में 68 की औसत से 689 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 8 विकेट से रौंदा..


Source:NBT Times

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top