मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में एक भीषण बस हादसा हुआ जिसमें 6 जवान शहीद हो गए जबकि दर्जनों जवान घायल हुए। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही बस से खाई में गिर गई। इस बस में आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे।
बिहार के भी एक जवान शहीद
सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे और यात्रा समाप्त होने के बाद पहलगाम पुलिस कंट्रोल रूम लौट रहे थे। इस हादसे में बिहार के रहने वाले आईटीबीपी के जवान अभिराज कुमार भी शहीद हो गए। इस घटना के बाद अभिराज के गृह जिला लखीसराय के साथ पूरे बिहार में शोक की लहर दौर गई।अभिराज कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी गांव के निवासी थे, उनके जाने की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
अभिराज तीन महीने पहले आए थे घर
बता दें कि 2019 में अभिराज ने आईटीबीपी ज्वॉइन किया था। अभिराज दो भाई और एक बहन थे। अभिराज के भाई जितेन्द्र ने बताया कि तीन महीने पहले अभिराज घर आए थे और आज सुबह अपनी मां से बात कर हालचाल जाना था। अभिराज के दोस्त संजीव ने बताया कि अभिराज काफी मिलनसार थे, तीन महीने पहले घर आए थे।
ये भी पढ़ें: दरभंगा टावर व लहेरियासराय टावर पर लगी घड़ी..
ब्रेक फेल होने से हुई हादसा
बताया जा रहा है कि बस चंदनवाड़ी जा रही थी, लेकिन फ्रिसलान इलाके में ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिर गई, जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है। हादसे में कई जवान जख्मी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।