सीतामढ़ी: 15 अगस्त को जिले के महादलित टोलो में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सभी महादलित टोलो में भी पूरे उत्सव एवम उत्साह के वातावरण में मनाया गया ।
डूमरा प्रखण्ड के परसपट्टी महादलित टोला वार्ड नम्बर-8 में माननीय विधान परिषद रामेश्वर महतो, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवम पूलिस अधीक्षक हरकिशोर राय की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग गनेशी राम ने झंडा फहराई।
टोला के लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ झंडोतोलन कार्यक्रम मे भाग लिया। टोला बुजुर्ग गनेशी राम जब झंडोतोलन कर रहे थे,।उस समय उनके चेहरे पर खुशी एवम देश प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन मे खुशी का सबसे बड़ा दिन होता है।
अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये
Click Here
झंडोतोलन के बाद डीएम ने स्वयं अपने हाथों से टोला बुजुर्ग गनेशी राम को सहारा देकर कुर्सी के पास ले गए एवम अपने बगल में बिठाकर उनसे काफी बाते भी की। उन्होंने सरकार की चल रही योजनाओ का न सिर्फ फीडबैक लिया बल्कि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओ एवम विकास कार्य की जानकारी भी दिया।
बच्चों के बीच बिस्कुट एवम टॉफी वितरण किया गया। बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। जिले के सभी महादलित टोलो में भी झंडा फहराया गया, जहाँ जिले के वरीय पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने तिरंगा फहराई।