अजब-गजब:ठेले वाले को मिली AK-47 से लैस दो गनर वाली सुरक्षा; जानिए क्यों व कैसे?

0

उत्तर प्रदेश: जब दो पुलिस वालों को ठेले वाले ने ग्राहक समझ लिया और जब ठेले वाले को असलियत पता चला तो सम्मान में सिर झुक गया। पुलिस को देख ठेले वाला डरा नहीं क्योंकि वह कोई अपराधी नहीं था। अगर अपराधी होता तो पुलिस वालों को ग्राहक नहीं समझता साहब! और भागने की फिराक में रहता। पुलिस के दो नुमाइंदों ने ही बताया कि आपकी जान को खतरा हो सकता इसीलिए हम आपकी सुरक्षा में आये हैं।

मामला यूपी के एटा का है, जब एक ठेले वाले की जान को खतरा होता है, तो फिर एक आदेश होता है और योगी की पुलिस दौड़ी चली आती है ठेले वाले की सुरक्षा में तैनात होने के लिए। जान को खतरा यूंही नहीं हो गया, पुलिस ऐसे ही दौड़ी नहीं चली आई। आइये जानते है आखिर हुआ क्या?

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

जानकारी के मुताबिक मामला सपा नेता एवं अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव से जुड़ा है। ठेले वाले का नाम रामेश्वर दयाल है। रामेश्वर दयाल ने सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सपा नेताओं पर जातिसूचक गालियां देने और बंधक बनाकर जमीन का बैनामा कराने का आरोप है। इस मुकदमे को खारिज करने की याचिका आरोपी सपा नेताओं की ओर से हाईकोर्ट में डाली गई थी। याचिका में सपा नेताओं ने कहा था कि बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा करने एवं जातिसूचक गालियां देने का जो मुकदमा उनके खिलाफ थाना जैथरा में दर्ज कराया गया है, वह झूठा है। उन्होंने मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी।

हाईकोर्ट की ओर से पीड़ित रामेश्वर दयाल को भी नोटिस जारी कर शनिवार को बुलाया गया था। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने पीड़ित को देखकर हैरानी जताई। कहा कि पीड़ित बिना सुरक्षा यहां तक कैसे आ गया। पुलिस ने अभी तक उसे सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई? न्यायाधीश ने पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी कर दिए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार को ही पीड़ित रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दो सशस्त्र पुलिसकर्मी लगा दिए गए। रामेश्वर दयाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, दुकान भी नहीं है, इसलिए परिवार का भरण भोषण करने के लिए ठेले पर कपड़े रखकर बेचता है।

अधिक जानकारी के लिए इस फोटो पर क्लिक कीजिये 

 

 Click Here

18 जुलाई को जब दोनों गनर रामेश्वर दयाल के पास पहुंचे, तो पहले तो वह उन्हें ग्राहक समझ बैठा। बाद में ठेले वाले को मालूम पड़ा कि वे दोनों उसकी सुरक्षा में तैनात में रहेंगे। इसके बाद अब रामेश्वर दयाल के ठेले पर जब भी कोई ग्राहक कपड़े खरीदने आता है तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को देखकर चौंक जाता है। वहीं सुरक्षा मिलने पर रामेश्वर दयाल का कहना है कि अब वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस मामले में सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश के आदेश पर रामेश्वर दयाल को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।


ये भी पढ़ें: सोलर प्लांट लगाने पर मिलेगा 65% अनुदान, अब निजी परिसर में भी लगा सकेंगे सोलर प्लांट, जाने प्रक्रिया..


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top